Aligarh News: अलीगढ़ में BJP नेता की शिकायत पर CM योगी ने लिया एक्शन, अवैध बस्तियों पर चला बुलडोजर
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में सिंचाई विभाग की ज़मीन पर प्रशासन का बुलडोज़र चला है. बता दें लोगों ने अवैध कर रखा था.

अलीगढ़ में सिंचाई विभाग की ज़मीन पर लंबे समय से हो रहे अवैध कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए अलीगढ़ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की। बुलडोज़र की गड़गड़ाहट, भारी पुलिस बल की मौजूदगी और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में यह अभियान चलाया गया। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, नगर निगम और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। इस कार्रवाई का असर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्वारसी थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के रजवाहे पर लगभग 5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर अवैध कब्ज़ा कर लिया गया था। बताया गया कि यह कब्ज़ा किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि समुदाय विशेष के कई लोगों ने मिलकर किया था। इस कब्ज़े के चलते यहाँ दुकानों, धार्मिक स्थलों और यहां तक कि गेट का निर्माण भी कर लिया गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, रजवाहे पर कब्ज़ा होने से न केवल सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि आस-पास के किसानों की ज़मीनों को भी इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा।
प्रशासन ने की कार्रवाई
प्रशासन की टीम ने मंगलवार को अवैध रूप से बने कुछ निर्माणों को तोड़ दिया। इनमें दुकानें और अस्थायी ढांचे शामिल थे। वहीं मस्जिद, मदरसा और ‘सर सैयद अहमद ख़ान द्वारा’ नाम से बने गेट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि इन निर्माणों को 10 सितंबर के बाद गिराया जाएगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से गुज़ारिश की कि धार्मिक स्थलों और गेट को हटाने के लिए उन्हें 10 सितंबर तक का समय दिया जाए। प्रशासन ने उनकी मांग को देखते हुए फिलहाल की कार्रवाई रोक दी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 सितंबर तक अवैध निर्माण स्वयं नहीं हटाए गए तो प्रशासनिक कार्रवाई के तहत बुलडोज़र चलाया जाएगा।
सर सैयद अहमद ख़ान के नाम पर बना गेट भी निशाने पर
जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के दौरान विधायक रहे जमीरउल्लाह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान के नाम पर गेट का निर्माण कराया था। यह गेट भी सिंचाई विभाग की ज़मीन पर बने अवैध निर्माणों की सूची में शामिल है।
प्रशासन ने गेट पर भी बुलडोज़र चलाने की तैयारी कर ली है।कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने भारी बंदोबस्त किए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल, पीएसी के जवान और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र रास्तों को कुछ समय के लिए बंद भी किया गया।
बीजेपी नेता ने की थी मुख्यमंत्री से शिकायत
इस पूरे मामले की शिकायत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र डॉ. निश्चित शर्मा ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। उनका कहना था कि सिंचाई विभाग की ज़मीन पर कब्ज़ा न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे किसानों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। शिकायत के बाद ही प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और मंगलवार को बुलडोज़र अभियान शुरू किया गया।
Source: IOCL





















