एक्सप्लोरर

ABP Ganga Top 10: उन्नाव रेप पीड़िता मामले समेत पढ़ें 2 अगस्त की बड़ी खबरें

एबीपी गंगा टॉप-10 में पढ़ें 2 अगस्त की बड़ी खबरें। आज उन्नाव रेप पीड़िता मामले में और कुलभूषण जाधव की काउंसर एक्सेस मामले में क्या कुछ होना है। साथ ही, देश से लेकर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ क्लिक में पढ़ें....

  1. उन्नाव रेप पीड़िता और वकील महेंद्र सिंह की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। लखनऊ के केजीएमयू के डॉक्टर्स लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आ पा रहा है। इस बीच में सबकी नजरें सरकार पर लगी हैं कि क्या रेप पीड़िता और वकील को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या किसी और जगह शिफ्ट किया जाएगा या नहीं। इस मामले को लेकर सीबीआई की टीम उन्नाव, सीतापुर और रायबरेली समेत लखनऊ में छानबीन कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सीबीआई को एक हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट देनी है। ऐसे में सीबीआई की जांच में तेजी आ सकती है। हालांकि, पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक के मालिक देवेंद्र किशोर पाल को पूछताछ के बाद सीबीआई ने छोड़ दिया है, जबकि ड्राइवर और क्लीनर जेल में हैं। सरकार ने पीड़िता की सुरक्षा में लगे तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने भी आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। 
  2. उन्नाव केस की घायल पीड़िता और उसके वकील को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से बाहर शिफ्ट करने पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। दोनों का इलाज कर रहे किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने रिपोर्ट दी है कि दोनों को उचित इलाज मिल रहा है। फिर भी अगर उनका परिवार और कोर्ट चाहे तो उन्हें कहीं और भेजा जा सकता है। इसमें कोई खतरा नहीं है। कोर्ट ने दोनों को दिल्ली के एम्स शिफ्ट करने का संकेत देते हुए, उनके परिवार से राय मांगी है।
  3. अयोध्या मामले की सुनवाई शुरू करने पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला लेगा। कोर्ट ने मामले में मध्यस्थता कर रही कमिटी से रिपोर्ट मांगी है। कुछ पक्षकारों ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि बातचीत के जरिए हल निकालने की हो रही कोशिश में कोई तरक्की नहीं हो रही है। इसको आगे बढ़ाना सिर्फ समय की बर्बादी है, इसलिए प्रक्रिया बंद कर दोबारा सुनवाई शुरू की जाए। सुनवाई से पहले गुरुवार को मध्यस्थता कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है।
  4. सपा सांसद आजम खां पर ईडी ने एक्सटॉर्शन के मामले में एफआईआर दर्ज की। ये मुकदमा गरीब किसानों की संपत्ति कब्जाने के आरोप में ईडी ने दर्ज किया है। ईडी शत्रु संपत्ति और बार-बार सर्कल रेट कम करा कर रजिस्ट्री करने के मामले की जांच भी करेगा।
  5. सोनभद्र नरसंहार मामले में तीन आरोपी और गिरफ्तार। पुलिस ने सपही निवासी छोटेलाल, इंद्रमन उर्फ नारद उर्फ बबऊ और मूर्तियां गांव निवासी चंद्रभूषण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपित घटना के बाद प्रकाश में आए, जो अज्ञात की सूची में शामिल रहे।17 जुलाई को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में जमीनी विवाद में नरसंहार की घटना हुई थी, जिसमें 10 आदिवासियों की मौत हो गई थी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल थे। इस मामले में पुलिस ने 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी तिराहे से तीन आरोपित को गिरफ्तार किया।
  6. राजस्थान से बसपा विधायक ने पार्टी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। बसपा विधायक राजेंद्र गूढ़ा ने विधानसभा में कहा कि हमारी पार्टी पैसे लेकर एक को टिकट देती है, फिर कोई और ज्यादा पैसे देता है तो पहले का टिकट काटकर दूसरे को मिल जाता है। तीसरा कोई ज्यादा पैसे देता है तो दोनों का टिकट कट जाता है।
  7. ईवीएम के विरोध में आज मुंबई में सभी विपक्षी दल एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मनसे की तरफ से इसका आयोजन किया गया है। इस में कांग्रेस, एनसीपी, शेकाप, स्वाभिमानी शेतकरी संघटन समेत कई पार्टियां शामिल हैं। इस हफ्ते राज ठाकरे ईवीएम के विरोध में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और एनसीपी के नेताओ से मिले थे। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनव होने है। इससे पहले सभी दल ईवीएम के मुद्दे पर साथ आ रहे हैं।
  8. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आज जिला चुनाव अधिकारियों की बैठक बुलाई। चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 22 जिला चुनाव अधिकारियों और अन्य चुनाव कर्मियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी, जिसमें निवासी मतदाता सूची में उनके नामों की जांच कर सकेंगे, नए पंजीकरण करा सकेंगे। मतदाता विवरण में बदलाव और वोटर आईडी कार्डों में सुधार कर सकेंगे। दिल्ली में निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कहा था कि वह 15 अगस्त को अमरनाथ यात्रा समाप्त के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर फैसला करेगा।
  9. दिल्ली सरकार 17,000 करोड़ रुपये मूल्य की तिथि अंकित प्रतिभूतियों की नीलामी आज करेगी। चार परिपक्वता अवधियों वाली इन प्रतिभूतियों की नीलामी रिजर्व बैंक के इंडिया कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) के जरिये की जाएगी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कुल अधूसिचत राशि 17,000 करोड़ रुपये की सीमा पर निर्भर है लेकिन सरकार के पास अतिरिक्त अभिदान होने पर 1,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बांड भी जारी किए जा सकते हैं। नीलामी कीमत आधारित होगी।
  10. कुलभूषण जाधव को आज काउंसलर एक्सेस मिलेगा। भारत ने कहा इस पूरे मामले के आकलन के बाद पाकिस्तान को जल्द जवाब देंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो शुक्रवार यानि आज पाकिस्तानी जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर ऐक्सेस देगा। जेल में बंद जाधव से मिलने के लिए आज दोपहर 3 बजे भारतीय अधिकारी को बुलाया गया है। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी एक व्यक्ति मौजूद रहेगा। बता दें कि पाकिस्तान ने ये कदम नीदरलैंड्स की हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत के उस फैसले के बाद उठाया है, जिसमें उससे कहा गया था कि वो मौत की सजा पाए जाधव को तुरंत राजनयिक मदद मुहैया कराए।
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Air India: एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़ी लापरवाही, खाने में मिला बड़ा ब्लेड, कंपनी ने मानी गलती
एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़ी लापरवाही, खाने में मिला बड़ा ब्लेड, कंपनी ने मानी गलती
India Nuclear Power: परमाणु बमों की संख्या में भारत से पाकिस्तान हुआ पीछे, जानें किस देश के पास कितने परमाणु बम
भारत ने बनाए 8 नए परमाणु बम, पाकिस्तान हुआ पीछे, चीन ने खड़ा किया बमों का जखीरा 
जलपाईगुड़ी हादसे में क्यों काम नहीं आया कवच सिस्टम, यह क्या होता है और कैसे रोकता है हादसे?
जलपाईगुड़ी हादसे में क्यों काम नहीं आया कवच सिस्टम, यह क्या होता है और कैसे रोकता है हादसे?
अरुंधति के खिलाफ देर से मिली कार्रवाई की अनुमति, देश के खिलाफ बोलने वालों को मिले कड़ा संदेश
अरुंधति के खिलाफ देर से मिली कार्रवाई की अनुमति, देश के खिलाफ बोलने वालों को मिले कड़ा संदेश
Advertisement
metaverse

वीडियोज

Top News: दिल्ली में जल संकट के लिए कौन जिम्मेदार? देखिए फटाफट खबरें | Delhi Water CrisisGender Change for a Day  What would you do if you switch gender for a day? Girls and Boys  FunDelhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट के लिए Sanjay Singh ने BJP को ठहराया जिम्मेदारNEET Paper Leak: India Education System पर Abhay Dubey की इस राय ने सबको किया हैरान

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Air India: एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़ी लापरवाही, खाने में मिला बड़ा ब्लेड, कंपनी ने मानी गलती
एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़ी लापरवाही, खाने में मिला बड़ा ब्लेड, कंपनी ने मानी गलती
India Nuclear Power: परमाणु बमों की संख्या में भारत से पाकिस्तान हुआ पीछे, जानें किस देश के पास कितने परमाणु बम
भारत ने बनाए 8 नए परमाणु बम, पाकिस्तान हुआ पीछे, चीन ने खड़ा किया बमों का जखीरा 
जलपाईगुड़ी हादसे में क्यों काम नहीं आया कवच सिस्टम, यह क्या होता है और कैसे रोकता है हादसे?
जलपाईगुड़ी हादसे में क्यों काम नहीं आया कवच सिस्टम, यह क्या होता है और कैसे रोकता है हादसे?
अरुंधति के खिलाफ देर से मिली कार्रवाई की अनुमति, देश के खिलाफ बोलने वालों को मिले कड़ा संदेश
अरुंधति के खिलाफ देर से मिली कार्रवाई की अनुमति, देश के खिलाफ बोलने वालों को मिले कड़ा संदेश
Career In Palmistry: हाथ की रेखाओं में उलझना पसंद है तो पामेस्ट्री में बनाएं करियर, ऐसे खुलता है इस क्षेत्र में जाने का रास्ता
हाथ की रेखाओं में उलझना पसंद है तो पामेस्ट्री में बनाएं करियर, ऐसे खुलता है इस क्षेत्र में जाने का रास्ता
Ukraine Peace Summit : यूक्रेन पीस समिट में भारत समेत 7 देशों ने क्यों नहीं किया रूस के खिलाफ साइन, ये हैं बड़े कारण
यूक्रेन पीस समिट में भारत समेत 7 देशों ने क्यों नहीं किया रूस के खिलाफ साइन, ये हैं बड़े कारण
Kanchenjunga Train Accident: ये है भारत में ट्रेन हादसों की सबसे बड़ी वजह, जानिए कैसे एक ही पटरी पर आ जाती हैं दो ट्रेनें
ये है भारत में ट्रेन हादसों की सबसे बड़ी वजह, जानिए कैसे एक ही पटरी पर आ जाती हैं दो ट्रेनें
शख्स के तलाक की वजह बना iPhone का फीचर, पत्नी ने रंगे हाथों दबोचा, पति ने  Apple पर कर दिया केस
शख्स के तलाक की वजह बना iPhone का फीचर, पत्नी ने रंगे हाथों दबोचा, पति ने Apple पर कर दिया केस
Embed widget