Unnao News: उन्नाव पलिस ने 30 लाख के नशीले पदार्थ के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
UP News: उन्नाव की अचलगंज पुलिस ने सर्विलांस से मिले इनपुट और मुखबिर की सूचना पर दो अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

Unnao Police: उन्नाव (Unnao) की अचलगंज पुलिस ने सर्विलांस से मिले इनपुट और मुखबिर सूचना पर दो अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरों से 30 लाख की "स्मैक" नशीला पदार्थ बरामद किया. इसके अलावा चोरी की 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई. पकड़े गए चोरों का एक साथी पहले से ही जेल में बंद है जो इस गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. एसपी ने पूरी घटना का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में किया. खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा के साथ ही 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की.
300 ग्राम स्मैक बरामद की गई
उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी ने पुलिस लाइन सभागार में अचलगंज पुलिस द्वारा किए गए गुडवर्क का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर आजाद मार्ग बाईपास पर अचलगंज इंस्पेक्टर अरविंद पांडे, चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण सरोज हमराही सिपाही विष्णु कुमार के साथ हाईवे पर मौजूद थे. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आजाद मार्ग चौराहा के पास गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदानगर के रहने वाले सुशील गुप्ता और ललित बाजपेई को गिरफ्तार किया. आरोपियों की तलाशी के दौरान 300 ग्राम स्मैक और चोरी की गई बाइक बरामद की गई.
चोरी की 8 बाइक बरामद हुई
कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की घटनाओं को कबूल किया गया. निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 8 बाईकें बरामद की गई. चोरी के वाहनों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी ललित बाजपेई और सूरज गुप्ता के खिलाफ उन्नाव, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य गैर जनपदों में भी चोरी के कई मुकदमे पंजीकृत है. बताया जाता है कि दोनों अंतर्जनपदीय बाइक चोर हैं और इनके गैंग लीडर की तलाश चल रही है. SP ने बताया कि मादक पदार्थ 300 ग्राम "स्मैक" की बाजार में कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है.
पुलिस गहनता से जांच कर रही
अब यह कहां से आता था कहां सप्लाई करते थे इसकी तलाश के लिए गहनता से जांच पड़ताल भी की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम ने थाना अचलगंज में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. अर्पित सिंह उर्फ शिव बहादुर सिंह निवासी मुनाऊखेड़ा थाना बिहार भी इस गैंग का सरगना है जो वर्तमान में जेल में बंद है. एसपी ने गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम की प्रशंसा कर इनाम देने की घोषणा की.
Laksar News: लक्सर में हथियार के दम पर चौकीदार को कैद कर की डकैती, तीन आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















