ऑपरेशन सिंदूर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- कोई मरा नहीं, सब टांय-टांय फिस्स
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा दावा किया है. अयोध्या पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई आतंकी नहीं मारा गया है.

UP Politics: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने इस संदर्भ में विवादित बयान दिया है.अयोध्या (Ayodhya News) पहुंचे स्वामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. देश को खुशी हुई कि देर आए, दुरुस्त आए. हमें लगा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद का खत्म होगा लेकिन ऐसी क्या बात हो गई कि 24 घंटे के अंदर ही टांय-टांय फिस्स हो गया. 24 घंटे के भीतर ही बैकफुट पर आ गए. स्वामी ने दावा किया कि वहां घुसकर एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बहनों का सम्मान करने की जगह उनका अपमान कर दिया और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर धोखा दे दिया. स्वामी ने दावा किया इस ऑपरेशन के जरिए भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया.
'हमें रुकना नहीं चाहिए था...'
इस दौरान स्वामी ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक देश एक शिक्षा भी लागू होनी चाहिए. सभी अमीर, गरीब, शहर और गांव के लोगों को समान शिक्षा मिले.
कमीशनखोरी के मामले में निकांत जैन पर SIT का शिकंजा, सोलर प्लांट लगवाने के लिए मांगे थे 1 करोड़ रुपये
स्वामी ने इस दौरान यह भी कहा कि अगर वर्ष 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अगर 400 सीटें मिली होतीं तो आज संविधान बदल दिया जाता. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए मैं अयोध्या वासियों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को बैसाखी पर लाकर खड़ा कर दिया.
इससे पहले सुल्तानपुर में भी स्वामी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान पर हमने हमला किया था तो हमें रुकना नहीं चाहिए था. भाजपा ने युद्ध बंद करा के बहनों के सिंदूर का मजाक उड़ाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























