Shravasti News: महिला ने छेड़खानी का किया विरोध, जेठानी के भाई ने ईंट से कुचलकर की हत्या, पुलिस ने पकड़ा
Shravasti Police: एसपी अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि आरोपी सुनील के कपड़ों पर शशि के खून के निशान भी पाए गए, जिससे पता चला कि शशि का कातिल सुनील है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में 3 दिन पहले हुई एक महिला की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक महिला के जेठानी के भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हत्यारा मेहमान बनकर मृतक महिला के घर पहुंचता है, जहां पर मृतक महिला उसे चाय नाश्ता देती है, लेकिन शायद महिला को यह नहीं पता था कि जिसे वह नाश्ता करा रही है, वही उसका हत्यारा है.
जब जेठानी का भाई महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करता है तो इसका विरोध मृतका करती है और शोर मचाने की कोशिश करने पर हत्यारे ने महिला की ईटों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी.
दरअसल, श्रावस्ती के थाना गिलौला के गुटूहरु गांव में सोमवार को शशि नाम की एक महिला की ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की और तीन टीमें लगाकर मामले का खुलासा कर दिया. जहां शक के आधार पर पुलिस ने मृतक शशि की जेठानी के भाई को अपनी गिरफ्त में लिया और काफी गहनता से पूछताछ करने पर सुनील कुमार तिवारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सुनील शशि के घर मेहमान बनकर पहुंचा था और शशि उसको चाय नाश्ता कराती है, लेकिन शशि को यह नहीं पता था कि जिसको वह चाय नाश्ता करा रही है वह उसकी मौत बनकर आया है. कुछ देर के बाद सुनील शशि को घर मे अकेला देख उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश करता है जिसका शशि विरोध करती है और विरोध करने पर सुनील ईंट से कुचलकर शशि की दर्दनाक हत्या कर देता है.
एसपी अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस ने कई लोगों को शक में उठाया है, लेकिन सारे सबूत सुनील की तरफ इशारा कर रहे थे और सुनील के कपड़ों पर शशि के खून के निशान भी पाए गए, जिससे पता चला कि शशि का कातिल सुनील है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:-
Source: IOCL





















