आगरा: दुकानदार ने 9 साल के मासूम के साथ किया कुकर्म, जान से मारने की दी धमकी
आगरा में एक दुकानदार ने 9 साल के बच्चे के साथ कुकर्म किया और किसी से बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आगरा, एबीपी गंगा। ताजनगरी आगरा में लॉकडाउन के बीच एक दुकानदार द्वारा 9 साल के मासूम के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के दौरान खाली समय में दुकान पर बैठकर मोबाइल पर अश्लील फिल्में देख एक युवक के मन में इतनी ज्यादा विकृति आ गयी कि उसने अपनी दुकान पर सामान लेने आये मासूम बालक के साथ कुकर्म किया। अगली सुबह जब बालक को उसकी मां ने नहलाया तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई। पुलिस ने बालक का मेडिकल करवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें के थाना सदर के एक गांव में सलमान नामक युवक परचून की दुकान चलाता है। युवक की दुकान के पीछे ही उसका घर बना हुआ था। वर्तमान में लॉकडाउन के चलते वह सुबह शाम ही दुकान खोल पाता था। इस दौरान खाली समय में वो मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखता था। इसी दौरान जब आरोपी ने दुकान खोली तो पास ही रहने वाला 9 वर्षीय किशोर कुछ सामान लेने उसकी दुकान पर आया।
किशोर के आने पर दुकानदार ने अंदर से सामान निकालकर देने की बात कहकर उसे घर बुलाया और जबरन उसके साथ कुकर्म किया। आरोपी ने बच्चे को डराया और कहा कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। बच्चा डरा सहमा घर पहुंचा और किसी को कुछ भी नहीं बताया पर अगले दिन जब सुबह बालक की मां उसको नहलाने लगी तो कपड़ों में खून लगे होने से उन्हें जानकारी मिली।

बच्चे से पूछने पर उसने सारी बात बता दी। इसके बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ थाना सदर में तहरीर दी। सीओ सदर विकास जायसवाल के अनुसार कुकर्म की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल में कुकर्म की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























