UP Politics: शिवपाल यादव बोले- अगर नेता जी चाहते तो आजम भाई जेल में नहीं होते, जानें Insode Story
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में आजम खान (Azam Khan) को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि अगर नेता जी चाहते तो आजम भाई जेल में नहीं होते. नेता जी की बात मोदी जी बहुत मानते हैं.

Shivpal Yadav Reaction On Akhilesh Yadav and Azam Khan: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) आज फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का जोरदार स्वागत किया है. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हम नई पार्टी के गठन का फैसला शीघ्र ही लेंगे. वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, ''मुझको बीजेपी में भेजने का बयान अखिलेश का हो सकता नेता जी का नहीं.''
आजम भाई जेल में नहीं होते
फर्रुखाबाद में आजम खान (Azam Khan) को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि अगर नेता जी चाहते तो आजम भाई जेल में नहीं होते. नेता जी की बात मोदी जी बहुत मानते हैं. अगर वो धरना देते तो मोदी जी उनकी बात को जरूर मानते. समाजवादी पार्टी अब संघर्ष को भूल गई है. जबकि, समाजवादी पार्टी का इतिहास ही संघर्ष रहा है. आजम भाई छोटे-छोटे केस में बंद हैं.
खुलकर सामने आई चाचा-भतीजे की लड़ाई
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की राजनीति में चाचा और भतीजे की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. अखिलेश यादव ने हाल ही में यहां तक कह दिया था कि, अगर हमारे चाचा को बीजेपी लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? बीजेपी के लोग देर किस बात की कर रहे हैं. उन्होंने कहा "मुझे चाचा जी से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन बीजेपी बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं."
गैर जिम्मेदाराना और नादानी वाला बयान
अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर शिवपाल यादव ने कहा था कि "यह एक गैर जिम्मेदाराना और नादानी वाला बयान है. मैं हाल के विधानसभा चुनाव में जीते सपा के 111 विधायकों में से एक हूं, अगर वह मुझे बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो मुझे पार्टी से निकाल दें."
ये भी पढ़ें:
Chandauli: मसीहा बने RPF कमांडेंट, जानें कैसे खोए हुए मंदबुद्धि बच्चे को मां से मिलाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























