Exclusive: 'अगर BJP यह काम कर दे तो हमारा मुंह अपने आप बंद हो जाएगा', अविमुक्तेश्वरानंद ने दी चुनौती
Swami Avimukteshwaranand: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ माता, गौ हत्या कानून और संगम स्नान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के राजनीतिक आरोप खारिज किए और सम्मानजनक समाधान की मांग की.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और सरकार के बीच टकराव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. माघ मेला और संगम स्नान को लेकर उठे विवाद के बीच शंकराचार्य ने गौ माता और गौ हत्या जैसे मुद्दों पर सरकार, खासकर बीजेपी पर सीधे सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि वे राजनीति नहीं कर रहे, बल्कि वर्षों से की गई घोषणाओं को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाना चाहिए और देश में गौ हत्या पर सख्त कानून बनना चाहिए. उनका आरोप है कि सरकार जानबूझकर इस दिशा में कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने सवाल किया कि जब बीजेपी ने खुद कहा था कि गौ माता को राष्ट्र माता बनाएंगे और गौ हत्या बंद करेंगे, तो अब उस वादे को पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है.
बीजेपी गौ माता को राष्ट्र माता घोषित क्यों नहीं कर रही- शंकराचार्य
बीजेपी की ओर से यह कहा जा रहा है कि शंकराचार्य राजनीति से प्रेरित होकर एक पार्टी को निशाना बना रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि अगर सरकार गौ हत्या बंद कर दे, तो उन्हें बोलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. बीजेपी गौ माता को राष्ट्र माता घोषित क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने का मौका सरकार की निष्क्रियता ने दिया है.
माघ मेला प्राधिकरण को लेकर भी शंकराचार्य ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि क्या मेला प्राधिकरण को यह अधिकार है कि वह शंकराचार्य की मर्यादा और गरिमा पर सवाल करें. उनके अनुसार, प्राधिकरण अपने अधिकार क्षेत्र और सीमाओं को भूल गया है.
संन्यासियों और मातृशक्ति से क्षमा याचना मांगे सरकार- शंकराचार्य
विवाद के समाधान पर शंकराचार्य ने कहा कि वे संगम में सम्मानजनक तरीके से स्नान करेंगे. उसके बाद ही शिविर में प्रवेश करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन संन्यासियों, ब्रह्मचारियों और मातृशक्ति के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, उनसे क्षमा याचना होनी चाहिए. शंकराचार्य का कहना है कि सम्मानजनक समाधान में देरी समझ से परे है.
ये भी पढ़िए- मधुबनी: न्याय का अनोखा सफर, 13 सालों से कार को ही चैंबर बना काम कर रहीं ये महिला वकील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























