यूपी: कोरोना संक्रमित होने के संदेह में तीन घंटे सड़क पर पड़ा रहा बुजुर्ग का शव, अचानक हुई थी मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद शव तीन घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा. कोरोना संक्रमित होने के संदेश में पुलिसकर्मी भी शव से दूर ही नजर आए.

शाहजहांपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव तीन घंटे तक सड़क पर लावारिस पड़ा रहा. बुजुर्ग व्यक्ति मुंबई से वापस लौटा था. हालात ऐसे बन गए कि पुलिसकर्मी भी शव के पास जाने से कतराते नजर आए. शहर से पहुंची एंबुलेंस में बुजुर्ग का शव उठाकर ले जाया गया.
तिलहर कस्बे के मोहल्ला चौहटियां निवासी 60 वर्षीय लियाकत परिवार के साथ मुंबई में रह रहे थे. लियाकत वहां हेयर कटिंग का काम करते थे. भतीजी सलमा मंसूरी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ही लियाकत तिलहर आ गए थे. मंगलवार दोपहर लियाकत रिश्तेदारी में जाने को कहकर घर से निकले थे. रास्ते में मौजमपुर पुलिस चौकी के सामने अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और वो सड़क पर गिर गए. वहीं उनकी मौत हो गई.
मुंबई से लौटने के कारण उनके कोरोना संक्रमित होने की चर्चा फैल गई. तिलहर थाने के एसएसआई ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को दी. इस दौरान पुलिस भी शव को उठाने से डरती रही. शव करीब तीन घंटे सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन इस दौरान कोई नजदीक नहीं गया.

सीएचसी प्रभारी डॉ. कमरुज्जमा की सूचना पर शहर से स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी तिलहर पहुंची. जिसके बाद लियाकत का शव उठाकर एंबुलेंस में ले जाया गया. डॉ कमरुज्जमा ने बताया कि लियाकत मुंबई से लौटे थे. उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शव को दफन कर दिया गया इस दौरान दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कब्रिस्तान तथा कब्र को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1985, अल्मोड़ा में निकले सबसे ज्यादा 14 नए केस
बांदा: आर्थिक तंगी से परेशान होकर मजदूर ने खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























