एक्सप्लोरर
Shah Rukh Khan को विदेश में अचानक याद आई यश चोपड़ा की, जाने क्या है इसकी वजह
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अब तक कोई फिल्म साइन ना की हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्ट्रीट सिंगर का वीडियो पोस्ट किया है जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भले ही काफी समय से फिल्मों से दूरी बना रखी हो, लेकिन बादशाह खान सोशल मीडिया पर खूब टाइम बिताते हैं। शाहरुख अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं। अब शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा को याद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Shilpa Shetty के पति Raj Kundra पर लगा अंडरवर्ल्ड डॉन से मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि,"अचानक बस यश जी की याद आ गई। शायद ये इस सिंगर की टोपी इसकी वजह है।"Suddenly just...missed Yashji. Maybe it’s the singers cap? pic.twitter.com/zrep9xUgaj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2019
आपको बता दे कि, निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का निधन साल 2012 में हुआ था, उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ ही थी जिसका नाम 'जब तक है जान' है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में दिखाई दी थीं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ही यश जी का निधन हो गया था। यश चोपड़ा और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। यह भी पढ़ेंः
Anu Malik पर एक बार फिर लगा #MeToo का आरोप, सिंगर नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























