पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर सीमा हैदर की पहली प्रतिक्रिया, भारतीय सेना को किया सैल्यूट
Seema Haider on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं.

Seema Haider on India Strikes in Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी अड्डों को ढेर कर दिया है. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय के लोग सेना की सराहना कर रहे हैं. इसी बीच अब पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीमा हैदर का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है. Seema_Sachin10 यूजर आईडी से शेयर हुए इस वीडियो में सीमा हैदर ने कहा हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत. इसके साथ ही सीमा हैदर ने दूसरे पोस्ट में लिखा- जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत में सीमा हैदर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, कि सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेज देना चाहिए. हालांकि सीमा हैदर की नागरिकता को लेकर अभी भारत सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.
पहलगाम हमले पर सीमा ने व्यक्त किया था दुख
इससे पहले पहलगाम हमले को लेकर भी सीमा हैदर ने दुख व्यक्त किया था. सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया था कि सीमा पहलगाम हमले के बाद काफी दुखी हैं और उन्होंने कहा कि इस हमले में निहत्थे पर्यटकों की हत्या हुई वह बहुत दुखद है.
अवैध रूप से भारत में आईं थीं सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर एक पाकिस्तानी नागरिक हैं और वह 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में आईं थीं. वह भारत में इपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई थीं. हालांकि अब उन दोनों ने शादी कर ली है और वह साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रही हैं. हाल ही में सीमा ने एक बेटी को भी जन्म दिया है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद जब भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तानी नागिरकों को वापस अपने देश जाने के लिए कहा गया तो फिर से सीमा हैदर का नाम चर्चा में आ गया. हालांकि अभी तक सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से सीमा को पाकिस्तान भेजे जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.
ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक के लिए अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति, कहा- हम लोग...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























