'ये सेना की गरिमा का सवाल..', अवधेश प्रसाद ने की विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग
Awadhesh Prasad News: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले बीजेपी के मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि ये सेना के सम्मान का सवाल है.

Awadhesh Prasad on Colonel Sofia Qureshi: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मांग की कि विजय शाह को मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. क्योंकि, ये देश की सेना की गरिमा का मामला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह हाई कोर्ट ने टिप्पणी की उससे भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास और सम्मान बढ़ा है.
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "इस मामले में (मध्य प्रदेश) हाई कोर्ट के फैसले ने भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास और सम्मान को फिर से जगाया है. मैं मध्य प्रदेश के सीएम से कहना चाहता हूं कि उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें. मैं वरिष्ठ मंत्रियों और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले को गंभीरता से लें क्योंकि यह हमारी सेना की गरिमा का मामला है. मुझे उम्मीद है कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने में कोई देरी नहीं होगी."
हाईकोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश
दरअसल बीजेपी के मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बवाल मच गया. विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि उसे मीडिया में तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. बाद में उन्होंने कर्नल सोफिया को अपनी बहन बताया और कहा कि मैं उन्हें सलाम करता हूं. मेरे मुंह से कुछ ग़लत निकला तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.
हालांकि विजय शाह के माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को लेकर मंत्री को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंत्री रहते हुए आप किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं ये शोभा नहीं देता. SC ने हाईकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया.
'मुस्लिम पुरुष चार शादियां करें लेकिन...' इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी
Source: IOCL





















