मोहन भागवत की गिरफ्तारी ऑर्डर के दावे पर अफजाल अंसारी बड़ा बयान, हेमंत करकरे का किया जिक्र
Afzal Ansari News: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पूर्व एटीएस अधिकारी के दावे पर का कि वो अब रिटायर हुए हैं और किन परिस्थिति में आ रहे हैं लेकिन, हेमंत करकरे ने साइंटिफिक एविडेंस दिए थे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की गिरफ्तारी के दावे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि आप हेमंत करकरे का स्टेटमेंट देखिए उन्होंने सब साइंटिफिक एविडेंस दिए थे. अब जो बयान आ रहे हैं वो किस परिस्थिति में आ रहे हैं, वो अब रिटायर हुए हैं.
गाज़ीपुर से सपा सांसद ने मोहन भागवत को लेकर पूर्व एटीएस अधिकारी के दावे पर कहा कि "देखिए किसके बयान क्या आ रहे हैं और अब वो रिटायर हुए है और किस परिस्थिति में आ रहे हैं लेकिन आप हेमंत करकरे के स्टेटमेंट देखिए, उन्होंने सब साइंटिफिक एविडेंस दिए थे."
पूर्व एटीएस अधिकारी के दावे पर बोले अफजाल अंसारी
सपा सांसद ने इस दौरान मालेगांव बम धमाके में सभी सात आरोपियों के बरी होने के फैसले पर भी दुख जताया और कहा कि 'जो फैसला आया है उसे जीत की बात कह रहे हो ये अफसोसजनक है. ये अभियोजन की नाकामी है.
मोहन भागवत की गिरफ्तारी के आदेश का दावा
बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट की जांच में शामिल रहे पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर ने दावा किया है कि उन्हें मोहन भागवत को गिरफ्तार करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि मेरे जो इंचार्ज थे परमबीर सिंह और उनसे भी हायर अथॉरिटी का आदेश था, लेकिन ये मेरी क्षमता से परे था. इसलिए मैंने मना कर दिया. भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ने की कोशिश थी. लेकिन, ये झूठ था.
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने किया कहा?
वहीं इस पूरे मामले पर को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस से सामूहिक माफी की माँग की और कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी माफी मांगें. उनकी सनातन और राष्ट्रवाद को बदनाम करने की साजिश थी. संघ और उनके पदाधिकारी राष्ट्रवादी है. इसलिए वो उनका निशाना रहे हैं और आज भी है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि सारे अधिकारी चम्मचबाजी कर रहे हैं.
राहुल गांधी के इस बयान को मिला समाजवादी पार्टी से समर्थन, अखिलेश के चाचा बोले- कौन नहीं जानता...
Source: IOCL























