गोरखपुर में सपा नेता लगाया रवि किशन का पोस्टर, लिखा- 'समोसे की जगह जलजमाव पर ध्यान देते तो..'
Gorakhpur News: गोरखपुर के सांसद रवि किशन को संसद रत्न पुरस्कार दिए जाने पर सपा नेता ने तंज कसते हुए पोस्टर लगाया है. सपा नेता ने कहा अगर वो समोसे की बजाय जनहित के मुद्दे उठाते तो अच्छा होता.

गोरखपुर के सांसद रवि किशन एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. लोकसभा में समोसे का मुद्दा उठाने के बाद उन्हें सांसद रत्न पुरस्कार दिए जाने पर सपा नेता अविनाश तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर गोरखपुर में जल जमाव पर ध्यान दिया होता तो 8 साल की बच्ची की मौत नहीं होती.
समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के ज़िलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने शहर के अंबेडकर चौक समेत कई मुख्य चौराहों पर सांसद रवि किशन को बधाई देते हुए ये पोस्टर लगवाए हैं, जिसमें तंज भी है.
सांसद रविकिशन पर कसा तंज
इस पोस्टर में एक तरफ़ सांसद रवि किशन की तस्वीर लगी जिसमें उनके हाथ में बड़ा सा समोसा है और दूसरी तरफ सपा नेता अविनाश शर्मा की तस्वीर है. सपा नेता ने इस पोस्टर के ज़रिए रवि किशन को संसद में आलू के समोसे का मुद्दा उठाने के बाद सांसद रत्न पुरस्कार दिए जाने पर बधाई दी.
पोस्टर के ठीक नीचे एक नोट भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर गोरखपुर में जलजमाव पर ध्यान दिया होता तो 8 साल की आफरीन की मौत नहीं होती. दिलचस्प बात ये हैं कि ये पोस्टर ऐसी जगह लगाया गया है जहां इसके ठीक बगल में भाजपा नेता और गोरखपुर हॉकी संघ के अध्यक्ष मनीष सिंह की ओर से भी पोस्टर लगाकर उन्हें बधाई दी गई है.
बीजेपी नेता मनीष सिंह ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन को संसद रत्न सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. पोस्टर में मनीष सिंह ने उन्हें बॉलीवुड का लोकप्रिय अभिनेता और सुपर स्टार बताया है.
सपा नेता ने साधा निशाना
अविनाश तिवारी ने कहा कि उन्होंने इस पोस्टर के जरिए रवि किशन का ध्यान शहर की अनेक समस्याओं की ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. आलू का समोसा जैसा मुद्दा उठाने की बजाय जलजमाव और अन्य समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. नगर निगम के अधिकारी बच्ची की मौत को हादसा बताकर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
लखनऊ मेट्रो पर केंद्र के ऐलान के बाद बोले अखिलेश यादव- इंजनों की टकराहट में पटरी ही नहीं बिछ रही
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















