सपा के बाहुबली नेता गुड्डू पंडित का बिजली कनेक्शन काटा, 2 लाख 47 हजार रुपये का है बकाया बिल
UP News: बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को बड़ा झटका लगा है. गुड्डू पंडित पर कुल 2 लाख 47 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था. पावर निगम ने अपना पक्षा भी रखा.

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को बड़ा झटका लगा है. पावर कॉर्पोरेशन ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया है. यह कदम बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण उठाया गया. गुड्डू पंडित पर कुल 2 लाख 47 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था, जो समय पर जमा नहीं किया गया था.
पूर्व विधायक ने अपनी बिजली कनेक्शन को बिमला देवी के नाम पर लिया था, जिसका लोड 8KW था. हालांकि, कनेक्शन पर बकाया राशि बढ़ते-बढ़ते 2 लाख 47 हजार रुपये तक पहुंच गई, जिसके बाद पावर कॉर्पोरेशन ने सख्त कदम उठाते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया. इस फैसले से गुड्डू पंडित के परिवार को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा है, क्योंकि बिजली का कनेक्शन कटने के बाद पूरा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है.
पावर कॉर्पोरेशन ने मामले में क्या बोला?
इस बारे में पूर्व विधायक ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके समर्थक और परिवार के लोग इस निर्णय को लेकर नाराज हैं. उनका कहना है कि यह कनेक्शन राजनीतिक उत्पीड़न का हिस्सा है और पावर कॉर्पोरेशन ने बिना किसी नोटिस के यह कदम उठाया है.
समय पर बिलों का भुगतान करना अनिवार्य
पावर कॉर्पोरेशन ने अपनी कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि नियमों के तहत सभी उपभोक्ताओं को समय पर बिलों का भुगतान करना अनिवार्य है. पावर कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया, "कनेक्शन काटने से पहले कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन भुगतान नहीं किया गया. इसलिए, बकाया राशि को देखते हुए कनेक्शन काटना जरूरी हो गया था.
यह भी पढ़ें- धामी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू की ये खास योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ
Source: IOCL


























