'एक बात क्लियर है कि...' दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद यूपी के पूर्व सांसद का बड़ा बयान
Delhi की सीएम Rekha Gupta 20 अगस्त 2025, बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ. अब इस पर यूपी से पूर्व सांसद मलूक नागर ने बड़ा बयान दिया है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार 20 अगस्त 2025, सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके कार्यालय पर आयोजित ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया. मुख्यमंत्री के कार्यालय ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की गई.
रेखा गुप्ता पर हमले बाद राष्ट्रीय लोकदल के नेता और उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर से पूर्व सांसद मलूक नागर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने यह एक गंभीर मामला है. अगर इसमें किसी समूह या पार्टी की संलिप्तता है, तो इसकी गहन जांच होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएँ फिर कभी न हों. नागर ने कहा कि बहुत गंभीर बात है. इससे एक बात यह भी क्लियर होती है कि दिल्ली की सीएम जनहित और दिल्ली के हित के लिए सबसे मिलतीं हैं. अगर कोई आदमी आकर इस तरह की घटना करता है या किसी षड़यंत्र के तहत भेजा गया है या किसी पार्टी की साजिश होगी तो इसकी गंभीरता से जांच होगी. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाईजी के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'एक व्यक्ति ने आज ‘जन सुनवाई’ के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.'
हमले के बाद क्या बोली बीजेपी?
बीजेपी की दिल्ली इकाई के सूत्रों ने कहा कि गुप्ता पर लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति ने 'हमला' किया. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने ‘जन सुनवाई’ के दौरान पहले मुख्यमंत्री को कुछ कागज दिए और फिर कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री गुप्ता इस घटना से 'घबराई हुई' हैं, लेकिन वह ठीक हैं.
उन्होंने कहा, 'आज सुबह ‘जन सुनवाई’ के दौरान मुख्यमंत्री हमेशा की तरह लोगों से बातचीत कर रही थीं. तभी एक व्यक्ति उनके पास आया, उन्हें कुछ कागज दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश की.'
सपा के 'PDA' पर भारी पड़ेगा BJP का ये फॉर्मूला! 2027 के लिए बनाई रणनीति, जानें- क्या है प्लान?
सचदेवा ने कहा, 'हाथापाई के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस उसकी पहचान और अन्य जानकारियों की जांच कर रही है.'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने उन खबरों का खंडन किया कि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया या उन पर पत्थर फेंके गए. उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं और ‘जन सुनवाई’ जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि वह अभी आराम कर रही हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने निर्धारित कार्यक्रम रद्द नहीं करेंगी.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गृह मंत्रालय (एमएचए) को घटना की जानकारी दे दी गई है.
विपक्ष की नेता आतिशी ने भी घटना की निंदा की
‘जन सुनवाई’ में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'हम सभी बैठे थे. जिस व्यक्ति की बारी आई, वह मुख्यमंत्री के साथ बैठा था. वह मुख्यमंत्री से बात कर रहा था और अचानक उसने उन पर हमला कर दिया. हमने एक तेज आवाज़ सुनी और पुलिस ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.' अपने इलाके में सीवर की समस्या की शिकायत लेकर आए शैलेंद्र कुमार ने कहा, 'हमने सुना है कि किसी ने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा है. यह ठीक नहीं है.'
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भी घटना की निंदा की और उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री सुरक्षित हों और पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने उस कार्यालय का दौरा किया जहां यह घटना हुई थी.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री पर हमले की निंदा की. सिरसा ने कहा, 'उन्हें दिल्ली की चिंता है ओर यह बात उनके विरोधियों के लिए दुखद है. मैं उन पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















