पढ़ें, यूपी-उत्तराखंड के अपराध की 10 बड़ी खबरें
यूपी और उत्तराखंड के अपराध की 10 बड़ी खबरें देखिये... लखनऊ में मनचले से परेशान होकर एक छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की है। वहीं, सामूहिक हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक समेत 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

1.
सामूहिक हत्याकांड मामले में बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को अदालत से बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंदेल समेत 10 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपना फैसला सुनाने के बाद अदालत ने विधायक व अन्य दोषियों को पुलिस कस्टडी में लेने का आदेश भी दिया। बतादें कि जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस डी के सिंह की खंडपीठ ने ये सजा सुनाई है। पिछली तारीख में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया गया था।
2.
लखनऊ में मनचले से तंग आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल छात्रा को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राज कुमार यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राज कुमार के पिता यूपी पुलिस में दारोगा के पत पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि राजकुमार रोजाना छात्रा को 300 कॉल करता था।
3.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र रोहित शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक रोहित की हत्या युनिवर्सिटी में चल रहे कुछ निर्माण कार्यों में ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के विवाद में हुई है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पांच आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
4.
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से पुलिस ने मां-बेटे को बोरे में एक शव ले जाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बोरे से किशोरी का शव बरामद किया है। पुलिस को शक है कि मां-बेटे ने ही किशोरी की हत्या की है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
5.
आबकारी विभाग ने गुरुवार को बीयर के गोदामों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग ने एक्सपायरी डेट वाली बीयर की 11652 पेटी जब्त की है। बीयर की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। आबकारी की टीम ने तीन स्थानों छपरौला, तिलपता कंटेनर डिपो, फेस 2 के गोदामों पर छापेमारी की है। जिला अधिकारी के निर्देश के बाद सभी बीयर को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया है। जिन गोदामों पर छापेमारी की गई वो सभी गोदाम जसमीत चड्ढा रोहित आनंद के बताए जा रहे हैं।
6.
लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री रैकेट मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा एसएसपी को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर मामले की गहन जांच की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में विवि के कई कर्मचारियों के साथ ही कुछ अधिकारियों पर भी आंच आ सकती है।
7.
काशीपुर में विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि काशीपुर के ग्राम गोपीपुरा निवासी हेमेंद्र कुमार ने आटा चक्की में विद्युत कनेक्शन लेने के लिए कुछ दिन पहले काशीपुर विद्युत कार्यालय में गए थे। जहां विद्युत विभाग के ग्राम प्रतापपुर के जेई राजेंद्र कुमार ने हेमेंद्र से कनेक्शन लगाने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की थी।
8.
बाराबंकी में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियिम के तहत केस दर्ज किया है। उसके पास से असलहा बनाने वाले उपकरण और 20 अर्धनिर्मित व निर्मित तमंचे, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
9.
गाजियाबाद के घंटाघर नगर कोतवाली इलाके में युवक को गोली मार दी गई है। घायल शख्स का नाम नदीम बताया जा रहा है और उसकी उम्र 32 साल है। नदीम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10.
मुजफ्फरनगर के जनकपुरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब नाली के मामूली से विवाद में दो पक्षो में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई। जिसमें एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगो को हिरासत में भी ले लिया है।
Source: IOCL






















