Rampur News: जेल में बंद अपने करीबी सपा नेताओं से मिलने पहुंचे आजम खान, कहा- किसी से नाराजगी नहीं
UP News: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धोखाधड़ी के मामले में सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए. वहीं, आज उन्होंने अपने करीबी सपा नेताओं से मुलाकत की.

Azam Khan Latest News: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धोखाधड़ी के मामले में सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए. वहीं, आज उन्होंने अपने करीबी सपा नेताओं से मुलाकत की. खास बात ये कि उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म भी मौजूद रहे.
मुरादाबाद के सपा नेता यूसुफ मलिक और रामपुर के सपा नेता गुड्डू मसूद रामपुर जेल में बंद हैं. जेल में बंद समर्थकों से मिलने के बाद आज़म खान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विधायक पद की शपथ लेनी है लेकिन तबियत खराब है. तबियत ठीक रही तो सदन में रहूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि वे किसी से नाराज नहीं हैं.
एबीपी गंगा ने आजम खान से बात करते हुए जब यह सवाल पूछा कि सपा ने मुश्किल वक्त में आपका साथ दिया या नहीं, साथ ही जेल में रहने के दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव या फिर संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उनसे मिलने की कोशिश की या नहीं, तो उन्होंने इन सब पर जवाब दिया.
पार्टी से सहयोग के सवाल पर कही ये बात
पार्टी से सहयोग के सवाल पर आजम खान ने कहा कि 'मैं जेल में बंद था तो इसका अनुमान नहीं लगा पाया. इस दौरान मैं जिंदगी से कम मौत से ज्यादा करीब था.' वहीं अखिलेश यादव के उनसे मिलने आने को लेकर आजम खान ने कहा कि मेहमान तो मेहमान होता है. साथ वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि इस दौरान जिसका जो भी सहयोग रहा हो उसका वो शुक्रिया अदा करते हैं.
फरवरी 2020 से जेल में बंद थे आजम खान
बताते चलें कि दो साल बाद आजम खाम के जेल से रिहा होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सपा नेता नरेश उत्तम समेत कई नेताओं ने खुशी जताई थी. शिवपाल सिंह यादव उन्हें रिसीव करने जेल भी पहुंचे थे. आजम रामपुर जिले में जमीन हथियाने सहित कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद थे. उनपर लगभग 90 मामले दर्ज हैं. उन्हें 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है. वे फरवरी 2020 से जेल में बंद थे.
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel के घटे दाम तो मायावती ने दी ये सलाह, कहा- केंद्र की बात मानें यूपी सरकार
UP Politics: जेल से छूटने के बाद सपा और अखिलेश यादव पर बोले आजम खान, जानें- क्या कहा
Source: IOCL





















