Prayagraj News: प्रयागराज में जमीन खरीदना हुआ महंगा, प्रशासन ने 20 फीसदी तक बढ़ाए जमीनों के सर्किल रेट
Prayagraj जिला प्रशासन ने जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. हालांकि अभी पुराना ही रेट जारी रहेगा लेकिन जैसे ही सभी आपत्तियों का निस्तारण होगा जिले में नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे.

Prayagraj Land News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है. अगर आप जिले में जमीन की खरीदफरोख्त की योजना बना रहे हैं तो आपको अब नए सर्किल रेट के तहत जमीन मिलेगी. प्रयागराज में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए भूमि दरों में बदलाव किया गया है. प्रयागराज जिला प्रशासन ने जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. हालांकि अभी पुराना ही रेट जारी रहेगा लेकिन जैसे ही सभी आपत्तियों का निस्तारण होगा जिले में नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे. इसे लेकर एडीएम प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
सर्किल रेट में क्या बदलाव?
प्रयागराज में शहरी सीमा में सभी जगहों पर 20 फीसदी की दर से सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं सिविल लाइन हनुमान मंदिर चौराहे से हाईकोर्ट तक जमीन का सर्किल रेट 20 हजार रुपये तक बढ़ गया है. अब प्रयागराज में सर्किल रेट 1.47 लाख प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 1.76 लाख प्रति वर्ग मीटर हो गया है. उधर प्रशासन की तरफ से इस फैसले को लेकर आपत्तियां भी मांगी गई हैं. अगर किसी को इस नए सर्किल रेट पर आपत्ति है तो वो 2 सितंबर से 10 सितंबर तक अपनी आपत्ति जिला प्रशासन को दे सकता है. 12 सितंबर को इन आपत्तियों पर सुनवाई कर निस्तारण किया जाएगा. दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच सुनवाई के जरिए इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा.
किन इलाकों में बढ़े सर्किल रेट ?
प्रशासन की तरफ से नए सर्किल रेट को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं जल्द ही अब नए सर्किल रेट लागू करने के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. प्रयागराज शहर में शामिल हुए इलाकों में 25 फ़ीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाया गया है. इन इलाकों में करछना में चाका, फूलपुर में झूंसी-अंदावा का क्षेत्र शामिल है. वहीं झलवा और फाफामऊ के इलाके में विस्तार को भी नए सर्किल रेट में शामिल किया गया है. यहां पर भी 25 फ़ीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















