गिरफ्त में आए तस्कर का सनसनीखेज खुलासा, बोला- पुलिस, मीडिया कर्मी और नेता भी हैं शामिल
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर ने खुलासा किया है कि इसमें पुलिसवाले, मीडिया कर्मी और सफेदपोश नेता भी शामिल हैं, जो उसकी मदद करते थे.

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस को बड़ी बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच टीम और थाना उत्तर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल सबसे कुख्यात सटोरिया भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.
ढाई करोड़ की हेरोइन बरामद कुख्यात तस्कर की पहचान मोहम्मद जाबिर नाई पुत्र महबूब खान के रूप में हुई है. तस्कर गली नंबर 6 गालिब नगर थाना रसूलपुर का रहने वाला है. यहीं से पुलिस ने तलाशी के दौरान पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है. हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके अलावा पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए है.
टीम को मिलेगा पुरस्कार तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर अनूप कुमार भारतीय, क्राइम ब्रांच टीम फिरोजाबाद से देवेंद्र शंकर पांडेय और दोनों की टीम शामिल रही. एसएसपी अजय कुमार ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार नकद धनराशि का पुरस्कार भी प्रदान किया है. पकड़े गए तस्कर ने खुलासा किया है कि इसमें पुलिसवाले, मीडिया कर्मी और सफेदपोश नेता भी शामिल हैं, जो उसकी मदद करते थे.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात जाबिर सट्टे के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था उसके पास से ढाई करोड़ रुपए से अधिक की हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Glacier Collapse: उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सीएम बोले- नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल
भागो... टूट गया... उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने का भयावह मंजर, देखें Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























