UP Politics: 'सपा सरकार में हुआ कई पिछड़ी जातियों के साथ अन्याय', ओम प्रकाश राजभर का आरोप
Sultanpur News: सुल्तानपुर में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इनके साथ लीडर बनकर नहीं बल्कि लोडर बनकर रहिये तो अच्छी बात है.

UP News: निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हाईकोर्ट ने फैसला दिया है, लेकिन वो सर्वोपरि नहीं है. राजभर ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा सर्वोपरि है. राजभर ने कहा कि अब जिन्होंने सरकार बनाई है अब वे सरकार में बैठे लोगों से सवाल करेंगे.
सपा पर साधा निशाना
दरअसल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्ट लगाया गया है. लगाए गए पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि चार बार की सपा सरकार में कई पिछड़ी जातियों के साथ अन्याय हुआ है. इन जातियों का आज तक भला नहीं हुआ है. इन पिछड़ी जातियों के हक की बात करिये तो गुनाह है. इसके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इनके साथ लीडर बनकर नहीं बल्कि लोडर बनकर रहिये तो अच्छी बात है. ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को (27 दिसंबर) सुल्तानपुर के अखण्डनगर स्थित भेलारा की बाग पहुंचे हुए थे. जहां राजभर 'महिला हक अधिकार' महारैली में शामिल हुए. इसके साथ ही वहां पहुंचे लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने निकाय चुनाव को हाईकोर्ट के आदेश और सपा कार्यालय के बाहर उनके खिलाफ लगे पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
दोनों पार्टियों में हुआ था गठबंधन
गौरतलब है कि दोनों ही पार्टियों का यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त गठबंधन हुआ था, लेकिन चुनाव का रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद ही दोनों का गठबंधन टूट गया. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव पर खुलकर जुबानी हमले भी किए. जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के बीच तकरार जारी है. हालांकि अब भी ओपी राजभर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमले करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















