ई-रिक्शा चालक की इस हरकत से नोएडा बदनाम! बेहोशी की हालत में मिली नाइजीरियाई युवती
Noida News: नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली नाइजीरियाई युवती, ई-रिक्शा चालक पर लूटपाट का आरोप.

Noida News: पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने नाइजीरिया से आई युवती गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली और बाद में उसने एक अज्ञात ई-रिक्शा चालक पर लूटपाट का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिक्शा चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है.
युवती के साथ ये घटना तब घटी जब वह नोएडा में एक अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाईजीरिया से शामिल होने के लिए आईं थी. इस बीच युवती के साथ बदसुलूकी का मामला पेश आया है. वहीं युवती बेहोशी की हालत में कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर पाई गई है.
नोएडा पुलिस ने क्या कहा
नोएडा के थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती कौशल राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा 21 मई से तीन जून तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने यहां आई थी.
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात संस्थान के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई कि नाइजीरियाई युवती जिसका नाम अतिलोलो है वह दो जून को संस्थान से बाहर गई थी लेकिन वह तीन जून को भी वापस नहीं आई. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवती की छानबीन में लग गई. पुलिस के मुताबिक बताया गया कि अतिलोलो कौशांबी मेट्रो स्टेशन से बेहोशी की हालत में मिली हैं.
युवती ने सुनाई आपबीती
प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि जब युवती होश में आई तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी. युवती ने होश में आने के बाद बताया कि वह एक मॉल में खरीदारी करने गई थी, जिसके बाद वापसी में वह एक रिक्शा में बैठी में थी. जिसके बाद रिक्शा चालक गलत दिशा में लेकर जाने लगा जिस पर युवती ने विरोध करना शुरू कर दिया था.
युवती ने अपने साथ घटी इस घटना की शिकायत पुलिस में की जिसमें, ई-रिक्शा चालक ने युवती से दुर्व्यवहार किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया जिसके बाद वह डर कर ई-रिक्शा से कूद गई. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















