एक्सप्लोरर

UP Politics: टूट की कगार पर सपा-रालोद गठबंधन? नरेश उत्तम पटेल के बयान ने कर दिया सब-कुछ साफ

Naresh Uttam Patel News: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी नगर पालिका परिषद और पंचायत में बुरी तरह हारी है. सिर्फ 20 फीसदी पद बीजेपी को मिले हैं और 80 फीसदी इनके खिलाफ हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मैनपुरी (Mainpuri) जाने पर समाजवादी पार्टी (SP)  के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel)  ने निशाना साधा है. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने जन समस्याओं की चुनौती है. वे लगातार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. अभी दो महीने पहले मैनपुरी का परिणाम आया, वहां समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) चुनी गई, तब भी वे वहां कई बार गए थे. राजनीति में सीएम को वहां कुछ नहीं मिलेगा.

वहीं सपा और आरएलडी के बीच चल रही तल्खी पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि निकाय का चुनाव स्थानीय चुनाव होता है. यह लोकल चुनाव होता है. इसमें पार्टी के ही कई प्रत्याशी लड़ जाते हैं लेकिन जो निकाय चुनाव हुए हैं, उनमें बीजेपी नगर पालिका परिषद और पंचायत में बुरी तरह हारी है. सिर्फ 20 फीसदी पद बीजेपी के लोगों को मिले हैं और 80 फीसदी इनके खिलाफ हैं. उसमें भी अधिकतर या तो सपा के जीते या सपा समर्थित हैं. सपा और आरएलडी में कोई खटपट नहीं है. सपा और आरएलडी का गठबंधन अटूट है, उसमें कोई समस्या नहीं है.

शिवपाल यादव के साथ बैठक पर ये बोले नरेश उत्तम

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के साथ बैठक को लेकर नरेश उत्तम ने कहा कि उनके साथ हम लोग बैठे थे कि किस तरह से अपना संगठन नीचे तक मजबूत करें और किस तरह से विधान परिषद का जो चुनाव है, उसे जीते, जो जन समस्याएं हैं, उन्हें किस तरह से पटल पर उठाएं. वह पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं, हम सब पदाधिकारी हैं, मिलकर बात करते हैं, लगातार बात होती है. शिवपाल यादव समाजवादी हैं, हम सब मिलकर काम करते हैं, जल्द ही प्रदेश टीम की घोषणा होगी.

विधान परिषद चुनाव को लेकर नरेश उत्तम ने कहा कि यह चुनाव विधायकों का है और विधानसभा सदस्य इसमें गुप्त मतदान करते हैं, कोई दिखाता नहीं है. विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट डालते हैं. सपा ने जो प्रत्याशी उतारे हैं, उसमें एक दलित समाज से है और एक अति पिछड़े समाज से है, जो सामाजिक अन्याय हो रहा है, बीजेपी की ओर से आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है, इन सब बातों को लेकर यह चुनाव लड़ रहे. इसमें बीजेपी के बहुत से विधायक हैं जो उनके कार्य से पीड़ित हैं. अब उन्हें जब वोट मांगने जाना पड़ता है पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों से तब उनको सुनना पड़ता है कि बीजेपी सामान्य वर्ग को अधिक देती है और पिछड़े-दलित को नहीं देती.

'बहुत ऐसे विधायक हैं, जिनकी सोच समाजवादी'

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी जो शिक्षक एमएलसी और स्नातक एमएलसी का चुनाव हुआ, उसमें एक भी पिछड़े, दलित या अल्पसंख्यक समाज को बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया और न जीतने दिया. बीजेपी लगातार सामाजिक विषमता कर रही, जिसे पार्टी के विधायक भी आहत हैं. हमें पूरा भरोसा है कि पिछड़े वर्ग के जो विधायक हैं या दलित समाज से जो विधायक हैं या अल्पसंख्यक समाज से वो हमारे साथ देंगे. बहुत ऐसे विधायक हैं, जिनकी सोच समाजवादी है, चाहे वह किसी वर्ग में पैदा हुए हो, वह भी चाहते हैं कि समतामूलक समाज बने, इसीलिए वहां नाराजगी है.

संसद भवन के उद्घाटन को लेकर नरेश उत्तम ने कहा हमने बड़े-बड़े राजनीतिक विश्लेषकों को भी सुना तो उन्होंने भी यही कहा कि संविधान जहां से बनता है, चलता है, कानून जहां बनते हैं, उस भवन का शिलान्यास हो या उद्घाटन वह राष्ट्रपति की ओर से होता है, लेकिन जानबूझकर के बीजेपी ऐसा नहीं कर रही. पहले जो राष्ट्रपति महोदय थे तो कहते थे हमने दलित बना दिया, लेकिन न उनको शिलान्यास करने दिया और न अब जो राष्ट्रपति हैं, उनको उद्घाटन करने दे रहे हैं.

एक भी क्रॉस वोट नहीं होगा- नरेश उत्तम पटेल

नरेश उत्तम ने कहा कि परिषद चुनाव में बीजेपी कुछ भी कर सकती है. मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी के जो पिछड़े वर्ग या दलित समाज के विधायक हैं, उनकी चेकिंग के लिए विधायक लगाए जा रहे हैं कि वह चेक करें, लेकिन चेक करने का प्रावधान तो राज्यसभा में है, इसमें क्या चेक करेंगे, तो 29 मई को जो चुनाव होगा. हमारे भी पोलिंग एजेंट और कैंडिडेट होंगे. वह देख-रेख करेंगे कि किसी तरह की बेईमानी न हो पाए. किसी तरह से यह चुनाव गुप्त मतदान को ओपन न किया जाए. क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए कहा कि सपा चट्टान की तरह तैनात है. एक भी क्रॉस वोट नहीं होगा, बल्कि बीजेपी में जो पीड़ित वर्ग और दलित समाज के लोग हैं, जमाने भर के जो लोग पीड़ित हैं, उनका वोट भी उम्मीद है कि सपा के उम्मीदवारों को मिलेगा.

इसके अलावा आजम खान के मुद्दे पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी जब से उत्तर प्रदेश में हुकूमत में आई है, समाजवादियों पर लगातार अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न कर रही है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव देश-प्रदेश के बड़े नेता आजम खान के साथ जितना अन्याय किया, वह आज अदालत में खुल गया. अदालत में जिस अधिकारी ने मुकदमा कराया, वह कह रहा कि मुझसे तत्कालीन डीएम ने मुकदमा कराया था.

'आनन-फानन में आजम खान की सदस्यता हुई रद्द'

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अदालत ने मामले का संज्ञान लिया और आजम खान को दोषमुक्त करार दिया लेकिन यह कैसी विडंबना है कि बीजेपी ने आनन-फानन में आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी. क्या यही लोकतंत्र है, ऐसे तो लोकतंत्र नहीं चलेगा. ऐसे तो नैतिकता के आधार पर सरकार को माफी मांगनी चाहिए. हमारा प्रतिनिधिमंडल वर्तमान जिला अधिकारी से यह बात करने गया कि जो अन्याय हुआ उसमें जो दोषी अधिकारी हैं, उनके खिलाफ मुकदमा कायम होना चाहिए और आगे सपा या किसी के साथ उत्पीड़न आत्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 9 साल हो गए बीजेपी को केंद्र में और 6 साल हो गए उत्तर प्रदेश में, दोनों सरकारों ने 16 बजट देने के बाद धरातल पर काम नहीं किया, इसलिए घबराए हुए हैं कि हम जनता को समझाएं जाकर. उसी का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता जान चुकी है कि महंगाई कहां पहुंच गई है. आदमी के लिए जीना मुश्किल है, बेरोजगारी बढ़ गई, किसान परेशान है. किसान को फसल का मूल्य नहीं मिल रहा. सरकार गलतबयानी कर रही कि किसानों की आय दोगुनी कर रहे. उत्तर प्रदेश में जनता जागरूक है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम सामने आ जाएगा.

नरेश उत्तम बोले- सपा का कोई मुकाबला नहीं

कांग्रेस के बीजेपी के खिलाफ शुरू हुए 9 साल, 9 सवाल अभियान पर नरेश उत्तम ने कहा सपा तो इतने सवाल उठाती है, जितने पूछे जाएं कम हैं. सदन में अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के विधायक, परिषद में हम लोग, लोकसभा सब जगह सपा मुद्दों को उठाती रही है, लेकिन बीजेपी वही काम कर रही जो कांग्रेस छोड़कर गई. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने कहा कि हम वह काम कर रहे, कांग्रेस की पॉलिसी को आगे बढ़ा रहे हैं. बहुत असमंजस की स्थिति है, लेकिन समाजवादी पार्टी स्पष्ट है और उसकी सोच, विचार भी स्पष्ट है. हम किसी कन्फ्यूजन की बात नहीं करते. भाजयुमो के आगामी कार्यक्रम पर नरेश उत्तम ने कहा कि सपा युवाओं की पार्टी है. हमारी उम्र भले 65 प्लस हो लेकिन हम शरीर और विचार से कर्म से युवा है. हमें उम्मीद है सपा का कोई मुकाबला नहीं है.

ये भी पढ़ें- UP News: 'अब यूपी पुलिस आजम खान की भैंस नहीं ढूंढती, अतीक को मारने का काम करती है', केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का विवादित बयान

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
Lok Sabha Elections 2024: सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Loksabha Election 2024: चुनाव से पहले कोहराम..जल रहा नंदीग्राम | Mamata Banerjee |  West BengalLoksabha Election 2024: बुजुर्ग मां-बाप...केजरीवाल..और कैमरा ! Delhi Police | PM Modi | KejriwalLoksabha Election 2024: सबसे बड़ा रण...कौन जीतेगा आजमगढ़ ? Dinesh Lal Nirahua | Dharmendra YadavAAP और कांग्रेस साथ, इंडिया गठबंधन को वोट की बरसात या फिर बीजेपी को 7 में 7? KBP Full

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
Lok Sabha Elections 2024: सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
The Family Man 3 OTT Updates: 'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
Cancer: कैंसर से जुड़ी बातों को मरीज को कभी नहीं बताते हैं डॉक्टर, जानें क्यों?
कैंसर से जुड़ी बातों को मरीज को कभी नहीं बताते हैं डॉक्टर, जानें क्यों?
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पुराने इंटरव्यू का भ्रामक दावे के साथ क्लिप्ड वीडियो किया जा रहा वायरल
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पुराने इंटरव्यू का भ्रामक दावे के साथ क्लिप्ड वीडियो किया जा रहा वायरल
Embed widget