मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाने वालों में हड़कंप
Muzaffarnagar News: कोतवाली सिटी नगर क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर टॉय गन और हथियारनुमा वस्तुएं जब्त कीं. पुलिस के मुताबिक, इन नकली हथियारों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने में हो रहा है.

यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन और रीलबाजी के खतरनाक ट्रेंड पर काबू पाने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू की है. शहर में टॉय गन की खरीद-फरोख्त पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दुकानों पर छापेमारी कर भारी संख्या में नकली हथियार और लाइटर जैसी दिखने वाली वस्तुएं जब्त की हैं. यह कदम युवाओं के बीच बढ़ते रीलबाजी के चलन को रोकने और गंभीर अपराधों की आशंका को कम करने के लिए उठाया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में हथियारों के साथ रील बनाने वालों और नकली टॉय बेचने वालों में हडकम्प मचा हुआ है.
मुजफ्फरनगर कोतवाली सिटी नगर क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर टॉय गन और हथियारनुमा वस्तुएं जब्त कीं. पुलिस के मुताबिक, इन नकली हथियारों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने में हो रहा है, जिससे गंभीर अपराध जैसी स्थितियां बन रही हैं. ताजा मामले में दो युवकों ने टॉय गन के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो गया. पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की।
सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि 13 सितंबर को मुजफ्फरनगर सोशल मीडिया सेल को एक वीडियो की सूचना मिली, जिसमें दो युवक गन लहराते नजर आ रहे थे. जांच में पता चला कि यह वीडियो रामलीला टिल्ला, शहर कोतवाली क्षेत्र का है. दोनों युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई, और उनके पास से एक टॉय गन बरामद हुई, जो लाइटर के रूप में इस्तेमाल की जाती है. यह अवैध हथियार की श्रेणी में नहीं आती, लेकिन तथ्यपक्ष स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दुकानों पर छापेमारी कर टॉय गन और अन्य हथियारनुमा वस्तुएं जब्त कीं. इस कदम की स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहना की है. लोग मानते हैं कि सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन से युवाओं को गलत दिशा मिल रही थी, और पुलिस की यह कार्रवाई समय पर उठाया गया कदम है.
सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन से गंभीर अपराधों की आशंका बढ़ रही थी. हमने दुकानों पर छापेमारी कर टॉय गन जब्त की हैं. युवाओं को समझाया जा रहा है कि ऐसे वीडियो बनाने से कानूनी कार्रवाई हो सकती है. जनता से भी अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन वाले वीडियो शेयर न करें और पुलिस को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















