(Source: Poll of Polls)
ग्रेटर नोएडा: मिलावटी पनीर जब्त मामले में पुलिस पर मारपीट का आरोप, संजीव बालियान पहुंचे कोतवाली
UP News: जेवर टोल प्लाजा पर खाद्य विभाग और पुलिस के ज्वाइंट कार्रवाई करते हुए 1150 किलो नकली पनीर पकड़ा है. वहीं लोगों ने अब पुलिस पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है.

ग्रेटर नोएडा के जेवर टोल प्लाजा पर शुक्रवार (12 सितंबर 2025) देर रात खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से शुरू हुआ पनीर का मामला शनिवार को राजनीतिक रंग ले बैठा. नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जेवर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई.
सहायक खाद्य आयुक्त सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बुलंदशहर से मिलावटी पनीर की खेप दिल्ली भेजी जा रही है. सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा और जेवर कोतवाली पुलिस ने टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया.
1150 किलो मिलावटी पनीर कराया नष्ट
इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने एक गाड़ी से करीब 1150 किलो पनीर बरामद हुआ, जो खुले में रखा था और बदबू मार रहा था. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक समझते हुए उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया और जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया.
कार्रवाई के दौरान कार सवारों ने टीम से की अभद्रता
कार्रवाई के दौरान गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने खाद्य विभाग और पुलिस टीम से अभद्रता की. पुलिस का कहना है कि इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें शामिल दो व्यक्तियों में से एक स्थानीय नेता बताए जा रहे हैं. इसी के विरोध में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर नारेबाजी करने लगे.
पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने की निष्पक्ष जांच की मांग
पूर्व मंत्री संजीव बालियान भी धरने में शामिल हुए और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर विरोध दर्ज कराया और फिर वापस लौट गए.
'पुलिस पर लगे आरोपों की होगी जांच'
एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग की कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई थी. पुलिस पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























