Video: धराली के बाद हरिद्वार में भी कुदरत का कहर, सड़क पर चल रहे लोगों पर गिरी चट्टान, वीडियो वायरल
Haridwar Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी से भीमगोडा जा रहे बाइक सवार युवकों पर अचानक पहाड़ का मलबा गिर गया. जिससे बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई, लेकिन युवक इस हादसे में बाल बाल बच गए.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने तबाही मचा रखी है. एक ओर उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने और भारी मलबा आने से तबाही का मंजर है, तो दूसरी ओर हरिद्वार से एक और डराने वाला वीडियो सामने आया है. यहां हर की पौड़ी से भीमगोडा की ओर जा रहे कुछ बाइक सवार युवकों पर अचानक पहाड़ का मलबा गिर गया.
बाइक सवार पर गिरा मलबा
बारिश लगातार हो रही थी, फिर भी लोग अपने जरूरी कामों के लिए सड़क पर निकल रहे थे. उसी दौरान कुछ युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी पहाड़ का एक हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा और बाइक सवार युवक इसकी चपेट में आ गए. मलबा इतनी तेजी से गिरा कि बाइक सड़क पर फिसल गई और युवक भी गिर पड़े. यह पूरा दृश्य आसपास से गुजर रहे लोगों को भी डरा गया.
View this post on Instagram
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ हादसा
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी युवक सुरक्षित बच निकले. यह हादसा सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि यह ईश्वर की कृपा ही थी, जो किसी की जान नहीं गई.
इस हादसे ने हरिद्वार के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के मन में डर बैठा दिया है. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों का दरकना आम हो गया है, जिससे इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ये भी पढ़ें-
Video: बादल फटने का लाइव वीडियो देखिए, पहाड़ से गांव में जाता सैलाब, मच गया हाहाकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















