मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
UP News: थाना मूंढापांडे क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गोकशी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों तरफ से हुए फायरिंग में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम सिरसखेड़ा व नरखेड़ा के जंगल में 14-15 अगस्त की रात में पुलिस को गोवंशीय पशु के कटान की सूचना मिली थी. जिस पर करनपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे, जहां मटमैले रंग की गौवंशीय पशु की खाल बरामद हुई.
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज था केस
इस मामले में थाना प्रभारी व फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार की तहरीर पर थाना मूंढापांडे में मुकदमा संख्या 368/2025, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.16 अगस्त को आरोपियों की तलाश में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी नरखेड़ा की ओर से आ रहे हैं.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल
पुलिस ने ग्राम सिरसखेड़ा के पास तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, पीछा करने पर उनकी बाइक कच्चे रास्ते पर फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को कॉम्बिंग में दबोच लिया गया.
आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम जफर, अकरम और कासिम उर्फ मोटा है. पुलिस को आरोपियों के पास से 315 बोर के 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 3 जिंदा कारतूस, 12 बोर का 1 अवैध तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और पशु कटान के उपकरण बरामद हुए हैं. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















