गोरखपुर में बेटे ने पिता को फावड़े से काटा, मौत की वजह जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Gorakhpur News: नाराज बेटे राधेश्याम ने भागवत मिश्रा के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया. भागवत लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गए. परिवार के अन्य लोग भागवत मिश्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे.

यूपी के गोरखपुर में बीती रात कलयुगी बेटे ने पिता की फावड़े से सोते समय सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी. आरोपी ने पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद में वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने जब वारदात को अंजाम दिया, उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान उसने कमरे में पिता के सिर पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद जब वो फावड़ा फेंक कर भागने लगा, तो लोगों आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य उठ गए. आरोपी को भागता देखकर घरवाले शोर मचाने लगे. इसके बाद गांव वाले भी जुट गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में एम्स थानाक्षेत्र के रजही रामसरिया में रहने वाले भागवत मिश्रा का शुक्रवार 15 अगस्त की देर रात 11.30 बजे अपने बेटे राधेश्याम से घर के बंटवारे के विवाद में कहासुनी हो गई. नाराज होकर बेटे राधेश्याम ने भागवत मिश्रा के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया. भागवत लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गए. परिवार के अन्य लोग भागवत मिश्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना पर एम्स थाने की पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान भागवत मिश्रा (65 वर्ष) के रूप में हुई है. जो आरोपी राधेश्याम मिश्रा का पिता है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. आरोपी से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया फावड़ा भी बरामद कर लिया है.
सोते हुए फावड़े से किया वार
मृतक की बड़ी बहु ने बताया कि सभी लोग सोए हुए थे. सोने में ही वारदात को अंजाम दिया गया है. नींद में फावड़े से वार कर दिया. वे अपने पति के साथ अपने कमरे में सो रही थी. कुदाल फेंक कर भाग रहा था, तब आवाज सुनकर वे लोग आए, तो आरोपी भाग रहा था. वो देखीं कि उनके ससुर तख्ते पर से नीचे गिर गए हैं. उसके बाद वे रोने लगी. इसके बाद गांव वाले आए.
पारिवारिक विवाद में की हत्या
इस घटना के संबंध में सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 अगस्त की रात 11.30 बजे एम्स थानाक्षेत्र में सूचना प्राप्त हुई कि रजही रामसरिया गांव में एक युवक ने अपने पिता के ऊपर हमला कर दिया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि भागवत मिश्रा जिनकी उम्र 65 वर्ष थी, उनके पुत्र राधेश्याम मिश्रा द्वारा फावड़े से हमला किया गया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. इस संबंध में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामले की जांच पड़ताल की गई, तो ये बात प्रकाश में आई है कि इनका आपस में पारिवारिक विवाद था. जिसके चलते ये घटना घटित हुई है. पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है. अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
Source: IOCL






















