Milkipur Bypoll Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में काउंटिंग 6 या 8 बजे! कब से होगी शुरू? यहां जानें सब कुछ
Milkipur Bypoll Result 2025: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के बाद अब मतगणना का इंतजार है.

Milkipur Bypoll Result 2025: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान हुए. उपचुनाव के लिए हुए मतदान में जनता ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 65 फीसदी मतदान किया. अब इस सीट पर सभी को परिणाम का इंतजार है. तो आइए आपको बताते हैं कि उपचुनाव के लिए हुए मतदान के परिणाम कब आएंगे.
इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया था वहीं समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा था. इसके अलावा नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सपा के बागी संतोष उर्फ सूरज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा था और कांग्रेस ने सपा को समर्थन दिया था.
कितने बजे से शुरू होगी मतगणना?
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से आना शुरू होंगे. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी. प्रशासन ने मतगणना के लिए अपनी ओर से सारे इंतजाम कर लिए हैं.
चुनाव परिणाम के लिए लाइव अपडेट्स, विश्लेषण और खबरों के लिए आप एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट www.abplive.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा लाइव टीवी के लिए www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc पर क्लिक कर सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए जाने वाले डेटा को देखने के लिए आप results.eci.gov.in विजिट कर सकते हैं. बता दें भारत निर्वाचन आयोग रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने मतगणना केंद्रों से सिस्टम में भरी गई जानकारी दिखाता है.
सपा लगा चुकी है धांधली के आरोप
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने धांधली के आरोप लगाए हैं. सपा का दावा है कि बीजेपी और सरकार के दबाव में अधिकारियों ने सत्तारूढ़ दल के पक्ष में मतदान कराया. वहीं बीजेपी ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह हार की हताशा में बयान दिए जा रहे हैं.
EC के खिलाफ अखिलेश यादव के बयान पर बोलीं डिंपल यादव- आंखें मूंद कर बैठा है चुनाव आयोग इसलिए...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















