UP News: मेरठ की जन अधिकारी रैली में RPI का फ्लॉप शो, पार्टी प्रमुख रामदास आठवले ही नहीं पहुंचे
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मेरठ के आईटीआई ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कहा जा रहा था कि रामदास आठवले के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी हिस्सा लेंगे.

Meerut RPI Rally: मेरठ (Meerut) में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) की रैली आयोजित की गई. इसमें पार्टी चीफ रामदास आठवले (Ramdas Athawale) को भी आना था. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. हालांकि इस जन अधिकार रैली में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के आने का कार्यक्रम ही रद्द हो गया. सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं और कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुट पाई.
मेरठ के आईटीआई ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कहा जा रहा था कि रामदास आठवले के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी हिस्सा लेंगे. लेकिन यह दावा हवाई साबित हुआ जब दोनों ही यहां नहीं पहुंचे. बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी जन अधिकार रैली से दूरी बनाई है. कार्यक्रम में मंच और कुर्सियां दोनों खाली नजर आईं.
आरपीआई पांच सीट पर कर रही दावेदारी
2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में आरपीआई पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पश्चिमी यूपी में अपने ताकत का प्रदर्शन करने के लिए आरपीआई ने 1 अक्टूबर को जन अधिकारी रैली आयोजित करने का फैसला किया था. इसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता भी मेरठ पहुंचे थे.
बीजेपी की हारी सीटें मांग रही आरपीआई
मीडिया से बातचीत में पवन गुप्ता ने कहा था कि आरपीआई यूपी में उन पांच सीटों से टिकट मांगेगी जहां से बीजेपी को 2019 में हार मिली थी. आरपीआई ने पश्चिमी यूपी की दो और पूर्वी यूपी की तीन सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. यह बताया गया था कि लोकसभा चुनाव से पहले आरपीआई तीन बड़ी रैलियां करेगी.
इन नेताओं का दौरा था प्रस्तावित
बताया गया था कि 1 अक्टूबर की मेरठ रैली में रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे और केशव प्रसाद मौर्य़ विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके साथ ही लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी के आने का भी दावा किया गया था. मेरठ के अलावा लखनऊ और गोरखपुर में भी आरपीआई की रैली प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें- UP News: योगी के मंत्री संजय निषाद का कांग्रेस-सपा पर हमला, लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























