Meerut: मेरठ में मेडिकल कॉलेज स्टाफ से मारपीट, 250 रेजिडेंट डॉक्टर्स का इस्तीफा, इमरजेंसी सेवाएं ठप
UP News: महिला की मौत के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज में हंगामा हो गया. परिजनों ने स्टाफ डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. घटना से गुस्साए 250 रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल इस्तीफा दे दिया.
Meerut News: मेरठ जिला अस्पताल से रात महिला मरीज कविता गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर की गई थी. उनके साथ जिला अस्पताल से इंटर्न भी भेजा गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही महिला कविता की मौत हो गई, इससे गुस्साए तीमारदार ने पहले साथ आए इंटर्न से मारपीट की. आरोप है कि जब मेडिकल कॉलेज में मौजूद जूनियर डॉक्टर मनीष ने इसका विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की गई. मारपीट की घटना के विरोध में 250 रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो आर.सी.गुप्ता को इस्तीफा दे दिया है.
जूनियर डॉक्टर मनीष के साथ हुई मारपीट की घटना से गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवाएं ठप कर धरने पर बैठ गए. डॉक्टर्स की मांग है कि उनकी सुरक्षा हमेशा ही सवालों के घेरे में रहती है, कोई सुनने को तैयार नहीं है. ये लापरवाही का नतीजा है कि जूनियर डॉक्टर मनीष के साथ मारपीट कर दी गई. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की प्रेसीडेंट डा. साक्षी सिंह का कहना है कि बार-बार सिक्योरिटी को लेकर कहा जाता है, लेकिन कोई सुनता नहीं है. इस बार काम पर नहीं लौटेंगे, हमने इस्तीफे दे दिए हैं. उनका कहना है कि मुख्य आरोपी अभी तक भी गिरफ्तार नहीं हुआ है.
इमरजेंसी सेवाएं ठप्प होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी
मेडिकल कॉलेज कॉलेज में इमरजेंसी सेवाएं ठप होने से मरीज और तीमारदार दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वो इलाज की आस में जिला अस्पताल आए जरूर, लेकिन डॉक्टर्स का हंगामा देखकर निराश होकर लौट गए. इमरजेंसी में जो मरीज भर्ती किए गए थे, उन्हें भी दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. जब इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आर.सी.गुप्ता से बात की तो कहने लगे रेजिडेंट डॉक्टर्स से बातचीत चल रही है. उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है, साथी डॉक्टर मारपीट की घटना को लेकर वे गुस्से मे हैं. पूरी कोशिश है कि उन्हें जल्द मना लिया जाएगा.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जूनियर डॉक्टर्स से मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है. उसी से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी के वजूखाने का ASI से सर्वे कराने की याचिका पर सुनवाई, पूरक हलफनामा दाखिल