'चंद धन्ना सेठों के लिए काम किया जा रहा', मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार पर उठाए सवाल
UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है जैसे उन्होंने जनता के लिए काम नहीं किया था वैसे ही यह भी कर रही है.

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. बसपा चीफ मायावती ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार बातें तो बहुत कर रही है लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं कर रही है, इनके वादे हवा हवाई हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अमीरों को और अमीर बनाया जा रहा है लेकिन गरीबों दलितों के लिए काम नहीं हो रहा है. चंद धन्ना सेठों के लिए काम किया जा रहा है. हमारी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर के सिद्धांतो पर चलते हुए दलितों के लिए काम कर रही है. यूपी सरकार यूपी को देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा कहते हुए नहीं थकती है लेकिन लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रही है.
कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही बीजेपी
मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है जैसे उन्होंने जनता के लिए काम नहीं किया था वैसे ही यह भी कर रही है. बीजेपी सरकार ने लोगों के घर बसाने से ज्यादा उनके घरों को उजाड़ा है. बीजेपी सरकार गरीब विरोधी और जातिवादी राजनीति कर रही है.
धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा- मायावती
पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि कानून मशीनरी का प्रयोग करके धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. उनके धर्म स्थलों को भी टारगेट किया जा रहा है, ऐसे कार्यों से देश में गलत माहौल जा रहा है. बीजेपी सरकार के वादे तो बड़े बड़े हैं लेकिन काम नहीं करते हैं. दलितों , पिछड़े लोगों और अल्पसंख्यकों के लिए कोई काम नहीं हो रहा है.
मूल सुविधाओं से गरीब वंचित हैं- मायावती
बसपा चीफ मायावती ने कहा कि यूपी में बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा, गरीबों के कल्याण में धन का सही इस्तेमाल नहीं. कांग्रेस की राह पर ही बीजेपी सरकार चल रही. महत्वपूर्ण योजनाओं को निष्क्रिय किया गया, ग्रामीण परिवारों का समग्र विकास नहीं. लोगों के घर उजाड़ने के आरोप लग रहे, मूल सुविधाओं से गरीब वंचित है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























