UP Election 2022: मऊ में गरजे सीएम योगी, कहा- 'तमंचावादी माफिया' पर कार्रवाई जारी रहेगी, मुख्तार अंसारी को लेकर दिया बड़ा बयान
UP Election: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी पर भी निशाना साधा है.

UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में चुनावी सरगर्मी को तेज करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने मऊ में जनसभाएं की. उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. वहीं मुख्तार अंसारी के गढ़ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं अब दो चरण का ही चुनाव बचा है. पूर्ण बहुमत के साथ हम लोग सरकार बना रहे हैं.
सीएम योगी ने मुख्तार अंसारी पर साधा निशाना
मुख्तार अंसारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वही मऊ है जहां पर कुछ वर्ष पहले रामलीला के दौरान कितना बड़ा दंगा हुआ था. उस दंगे में मरने वाले कौन लोग थे. यादव थे, खटीक थे, वर्मा थे? वे निर्दोष हिंदू थे. एक माफिया खुली जीप में असलहा लहराते हुए कैसे पूरे शहर के अंदर जाकर भय और दहशत फैला रहा था. इस माफिया के सामने उस समय भी मैंने विरोध के लिए गोरखपुर से प्रस्थान किया था. मैंने अकेले विरोध किया था. मैंने तभी कहा था कि माफिया गुंडों के सामने सपा घुटने टेक चुकी है. समाजवादी पार्टी को हमारी सरकार के बुलडोजर से परेशानी है. मैं धन्यवाद दूंगा आपको कि मेरे आने से पहले ही यहां बुलडोजर खड़ा करके रख दिया है.
सीटों को लेकर CM योगी अदित्यनाथ का नया दावा, कहा- 'बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद कर देता है'
सपा पर भी लगाए आरोप
हमारी सरकार का बुलडोजर बोलता नहीं है चलता है. बड़े-बड़े माफियाओं की बोलती बंद करती है. बरसों पहले माफिया खुली जीप पर असलहा लहराते हुए लोगों में डर और भय पैदा करते हुए व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान पर रंगदारी वसूलते थे. माफिया के अवैध कमाई पर जब बुलडोजर चलता है तो पूरा मऊ देखता है. जब माफिया मऊ में आग लगा रहा था तब उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार मौन होकर तमाशा देख रही थी.
जनता से मांगे वोट
सीएम योगी ने कहा, श्रीमती मंजू सिंह एक विधवा नारी आपके सामने खड़ी है हमें संकल्प लेना होगा. आने वाले समय में किसी बहन को किसी की बेटी को किसी के सामने सुरक्षा की भीख नहीं मांगनी पड़े. ऐसे माफियाओं पर पहले जमानत जब्त कराने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि घबराइए मत सरकार का बुलडोजर रुकने वाला नहीं है. 10 तारीख से यह कार्यक्रम फिर से शुरू होने वाला है. मऊ का कोई भी नागरिक धमकी के डर में नहीं आता है जबकि धमकी बाजों को सही सबक सिखाता है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























