Watch: जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रही थी मासूम, फिसल कर कीचड़ में गिरी, वीडियो कर देगा भावुक
Mainpuri Viral Video: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बाद बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्या हो रही है. यहां एक स्कूली बच्ची संतुलन बिगड़ने से कीचड़ में गिर गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी बारिश के बाद जलभराव के चलते स्कूली बच्चों को बड़ी मुश्किलों का सामना करते देखा जा सकता है. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ और पानी भर गया है. इस जलभराव के कारण सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगी हैं.
कीचड़ से लथपथ रास्तों से जाने को मजबूर बच्चे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चे पानी और कीचड़ से लथपथ रास्तों से होकर स्कूल जा रहे हैं. रास्ता इतना खराब हो गया है कि एक बच्ची नाली की दीवार के सहारे चलकर स्कूल जाने की कोशिश कर रही है. बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह कीचड़ से भरी सड़क पर गिर गई. उसके कपड़े और किताबें गीली हो गईं, लेकिन फिर भी वह हिम्मत दिखाते हुए उठी और स्कूल के लिए आगे बढ़ गई.
View this post on Instagram
बारिश के बाद कई घरों में घुसा पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद हर साल ऐसी ही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. कई मोहल्लों में तो घरों में भी पानी घुस गया है. नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
अभिभावकों ने इस स्थिति पर चिंता जताई है और मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करे. उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई तो जरूरी है, लेकिन इस तरह जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना भी किसी खतरे से कम नहीं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL






















