महाकुंभ में फिर से लगी आग, चक्रपाणि महाराज के टेंट का सामान जलकर हुआ खाक
Mahakumbh 2025 Fire: सीएफओ महाकुंभ प्रमोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया है, इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Maha Kumbh 2025 Fire News: महाकुंभ मेले में एक बार फिर से आग लगी है. यह आग आज शनिवार (8 फरवरी) को शाम करीब 4:30 बजे फायर स्टेशन के सामने चक्रपाणि महाराज के टेंट में लगी है. इस अग्निकांड में खाने-पीने समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है. मेले में चाय की दुकान चला रहे पंकज मिश्रा उस टेंट में रह रहे थे.
वहीं आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया. सीएफओ महाकुंभ प्रमोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया है, इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
महाकुंभ में इससे पहले सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में आग लगी थी. इस आग में करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए थे. हालांकि कुछ समय बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था और इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. हालांकि महाकुंभ में आग के हादसों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया था.
बता दें कि महाकुंभ में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं. पूरे मेला क्षेत्र में 50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 4,300 फायर हाइड्रेंट तैनात किए गए हैं. महाकुंभ को अग्नि दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए योगी सरकार ने विभाग को 66.75 करोड़ का बजट आवंटित किया है, जबकि विभागीय बजट 64.73 करोड़ है.
इस प्रकार कुल 131.48 करोड़ रुपये की लागत से वाहन व उपकरणों को महाकुंभ मेला में अग्नि जनित दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिप्लॉय किया गया है. इतना ही नहीं, अलग-अलग प्रकार के 351 से अधिक अग्निशमन वाहन और 2000 से अधिक ट्रेन्ड मैनपावर को डिप्लॉय किया गया है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर सांसद किशोरी लाल शर्मा बोले- 'कांग्रेस का वोट AAP में गया'
Source: IOCL





















