Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान की दी बधाई, प्रदेशवासियों के लिए विशेष प्रार्थना
Basant Panchami Snan: आज महाकु्ंभ में बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान है. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम साधु-संतों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

Maha Kumbh 2025 Basant Panchami Snan: महाकुंभ में आज 3 फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों और प्रयागराज में कल्पवास पर रहे तमाम साधु संतों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई देते हुए विश्व कल्याण की कामना की और मां सरस्वती से सभी के जीवन में नई ऊर्जा के संचार की प्रार्थना की है.
सीएम योगी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कई तस्वीरें शेयर कर बसंत पंचमी के स्नान के शुभकामनाएं दी, उन्होंने लिखा- 'पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती सभी को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें, मां वीणावादिनी से यही प्रार्थना है.'
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का…
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक अन्य पोस्ट में योगी ने कहा, 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है.'
मुख्यमंत्री ने एक ओर पोस्ट आज सुबह तड़के भी की, जिसमें उन्होंने भव्य महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान की तस्वीरे शेयर की है. इन तस्वीरों में भारी संख्या में साधु संत और तमाम अखाड़े ब्रह्म मुहुर्त में अमृत स्नान को फल अर्जित कर रहे हैं. सीएम योगी ने लिखा- ' महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!'
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/iRpCi1FmJg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
बता दें कि आज महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. मौनी अमावस्या में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियों को फिर से दुरुस्त किया है.
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर CM योगी का 'ऑपरेशन 11', ऐसे काबू की जाएगी भीड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















