रामलीला मैदान में धरने पर बैठेंगे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, गौ हत्या के मुद्दे पर दिया अल्टीमेटम
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है. देश में गौ हत्या के मुद्दे को लेकर वह दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे.

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ हत्या के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 17 मार्च तक का समय हमने दिया है. सौ करोड़ सनातनियों की ओर से हम 17 को सुबह से देश में प्रदर्शन शुरू करेंगे और हम खुद दिल्ली में बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और योगी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) बड़े गौ प्रेमी बनते हैं, पर वो सिर्फ तस्वीरों के लिए है. गौ माता के लिए पिछले 11 साल के आंकड़े तस्वीरों से अलग है.
एक प्रेस वार्ता में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि मेरा राजनीतिक दलों से ये सवाल है है अगर गौ को माता मानते है तो इसे माता का दर्जा मिलना चाहिए. गौ हत्या पर सिर्फ वोट मांगे जाते है पर ये नही साबित होता है कि वो गाय के पक्ष में है कि नहीं.
आईबी के लोग कर रहे पूछताछ- शंकराचार्य
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि हम चाहते है कि वो ये बताएं कि कौन सा नेता और दल, गाय के पक्ष में है. जो विपक्ष में है, वह भी बताए. हम उनकी साफ गोई के लिए इसका आदर करेंगे. उन्होंने कहा कि जब आप कहते हैं कि गाय यहां मत काटो पर वहां काटो. तो आप भी ये देखिए कि गाय का संरक्षण करने नाम पर उसे काट के डालर कमाने के लिए बेचा जा रहा है.
प्रदर्शन के संदर्भ में शंकराचार्य ने कहा कि आई बी हमसे पूछताछ कर रही है कि कहां से कौन आ रहा है. ये कोई आंदोलन नही है कि हम रास्ता जाम करे और लोगों को परेशान करें. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ों लोगो ने मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को वोट नहीं दिया था पर वो कहते हैं विदेश मे मैं 140करोड़ लोगो को प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. ठीक उसी तरह हम भी 125 करोड़ गौ प्रेमियों की ओर से हम राम लीला मैदान में बैठेंगे.
Source: IOCL






















