एक्सप्लोरर
सहारनपुर: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, किसान को थमाया दो महीने का 10 लाख रुपये का बिल
सहारनपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां विभाग ने किसान को दो महीने का दस लाख का बिल फाटकर दे दिया है. अब किसान अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी की शरण में गया है.

सहारनपुर, बलराम पांडेय: सहारनपुर में बिजली विभाग ने एक किसान को घरेलू कनेक्शन का दो महीने का बिजली का बिल 10 लाख रुपये का थमा दिया. इस बिल को ठीक करवाने के लिए पिछले एक सप्ताह से किसान बिजली विभाग के चक्कर काट रहा है.

गांव ब्राह्मण माजरा निवासी किसान धर्म सिंह पुत्र लाल सिंह ने बताया कि उसके भाई अतर सिंह के नाम से घर का बिजली का कनेक्शन है. वो लगातार समय से बिजली का बिल भरते आए हैं. मार्च महीने में उन्होंने 14 हजार बिजली का बिल जमा किया था. उन्होंने बताया कि उनका घरेलू कनेक्शन दो किलो वाट का है. इस हिसाब से उनका दो महीने का बिल लगभग 1500 रुपये आना चाहिए था. लॉकडाउन लागू होने के कारण वो 2 महीने अप्रैल व मई का बिल जमा नहीं करा पाए थे.

किसान ने बताया कि एक सप्ताह पहले जब वो बिजली का बिल जमा करने अंबेहटा विद्युत उपकेंद्र पर गए, तो वहां कर्मचारी ने कंप्यूटर से 10 लाख रुपए से भी अधिक का बिल निकालकर उनके हाथ में थमा दिया. 10 लाख रुपए का बिल देखकर किसान के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. किसान पिछले एक सप्ताह से अपने सभी कागज लिए हुए विद्युत विभाग के चक्कर काट रहा है, लेकिन बिजली विभाग उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है. हारकर किसान ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























