सपा नेता गुलशन यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित, हत्या-लूट और रंगदारी समेत 53 मुकदमे हैं दर्ज
UP News: सपा नेता गुलशन यादव पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गयी है. गुलशन यादव पर गंभीर धाराओं में करीब 53 मुकदमें दर्ज हैं.

Pratapgarh News: समाजवादी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. गुलशन यादव के खिलाफ के गम्भीर धाराओं में 53 मुकदमें दर्ज हैं. कुर्की की कार्रवाई के बाद भी वह पुलिस के हांथ नहीं आया है. अब प्रयागराज के आईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. गुलशन यादव का भाई सपा का जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पहले से ही जेल में बंद है, कभी राजा भइया के दोनों भाई हमराज थे.
सपा नेता गुलशन यादव पर पुलिस ने एक बार फिर इनाम की राशि को बढ़ा दिया है, पहले गुलशन पर 25 हजार का इनाम था जिसे आईजी प्रयागराज ने बढ़ा कर 50 हजार कर दिया है. बताया जा रहा है कि गुलशन यादव द्वारा कुर्कशुदा बाग का आम बेचने के आरोप में पुलिस तलाश कर रही है. इससे पहले कुंडा और लखनऊ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया जा चुका है. गुलशन पर हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर जैसे 53 मुकदमे दर्ज है. गुलशन यादव की 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.
कभी कुंडा विधायक राजा भैयाा के हुआ करते थे खास
बताते चलें कि गुलशन का भाई छविनाथ यादव जो सपा का जिलाध्यक्ष है उसके विद्यालय को भी कुर्क किया जा चुका है जो अब भी जेल में बंद है. गुलशन यादव और छविनाथ यादव कभी कुंडा विधायक राजा भैया के खासम खास हुआ करते थे लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंदिता इस कदर बढ़ी की सीधे राजा भइया को विधानसभा में चुनौती दे डाली. सपा मुखिया अखिलेश यादव भी कुंडा में कुंडी लगाने की अपील कुंडा की जनता से कर डाली. बता दें कि गुलशन यादव और उनकी पत्नी कुंडा टाउन एरिया के चेयरमैन रह चुके हैं और गत चुनाव में गुलशन की पत्नी को हराने के लिए राजा भइया ने टाउन के चुनाव कमान खुद सम्हाली थी.
प्रेस नोट के जरिये दी गई जानकारी
इस बाबत बात करने लिए पुलिस के आला अफसरों से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के अफसर कुंडा के शेखपुर में मुहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकलवाने और ताजियों को करबला तक पहुचाने के चलते मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं मिले. इनाम बढ़ाए जाने के बाबत पुलिस द्वारा मीडिया सेल में प्रेसनोट डालकर मीडिया को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई.
ये भी पढ़ें: झांसी रेलवे स्टेशन पर आर्मी डॉक्टर ने कराई महिला की डिलीवरी, हेयर क्लिप और पॉकेट नाइफ किया यूज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















