Riteish Deshmukh ने खोली Akshay Kumar की पोल तो इस तरह दिया खिलाड़ी ने जवाब, देखें वीडियो
इन दिनों अक्षय कुमार और ‘Housefull 4’ की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं, हाल ही में फिल्म की टीम कपिल के शो में पहुंची थी, अब वहां से रितेंश देशमुख और बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों अक्षय की टांग खिंचाई करते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली, प्रीति अत्री। कोई अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘Housefull 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।‘Housefull 4’ के ट्रेलर के बाद से ही फैंस के बीच इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। वहीं जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म के प्रमोशन पर भी खूब जोर दिया जा रहा है। अब ऐसे में जल्दी ही फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो में ‘Housefull 4’ के प्रमोशन के लिए आने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख और बॉबी देओल एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है, जिसे रितेश देशमुख ने कल यानि बुधवार को ही अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जिसमें वो बॉबी के साथ मिलकर अक्षय की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। आप भी देखें ये वीडियो
Kahan hai @akshaykumar ... #HouseFull4 pic.twitter.com/bi1Jmem9px
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 16, 2019
अब इस वीडियो के सामने आने के बाद अक्षय ने भी वीडियो के जरिए ही दोनों को जवाब दिया है। अक्षय ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें अक्षय बॉबी और रितेश से ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि वो लोग टाइम से पहले ही सेट पर पहुंच गए हैं। साथ ही अक्षय ने इस वीडियो में दोनों को ये सलाह भी दे दी कि जब वो जल्दी पहुंच ही गए हैं तो उन्हें सेट पर कुछ काम कर लेना चाहिए जैसे लाइट फिक्स करना और कैमरा सेट करना। आप भी देखें अक्षय का ये मजेदार वीडियो
Sundiyon, don’t worry yahan hai Akshay Kumar...on time for the shift time @Riteishd @thedeol #Housefull4 pic.twitter.com/TCG9leGoJI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2019
आपको बता दे कि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं, साथ ही ‘Housefull 4’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगडे, कृति खरबंदा, कृति सेनन,चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारें शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
बहू और बेटी के साथ नीता अंबानी का ये धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar को खुश करने के लिए Kapil ने बदल डाले अपने शो के नियमटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























