यूपी में शुरू हुई हेल्पलाइन 1076, 24 घंटे होगी सुनवाई; सीएम योगी ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश की जनता की समस्याओं के लिए योगी सरकार ने हेल्पलाइन 1076 की शुरुआत की है। गुरुवार को लोकभवन में सीएम योगी ने हेल्पलाइन शुरू की।

लखनऊ, एबीपी गंगा। प्रदेश की योगी सरकार ने जनता के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों से जुड़ा अगर आपका कोई भी काम नहीं हो रहा है या फिर किसी काम में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं तो आप सीएम हेल्पलाइन का नंबर डायल कर शिकायत कर सकते हैं। सीएम हेल्पलाइन का नंबर है 1076।
लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में इस हेल्पलाइन की शुरुआत की गई। हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत करने के बाद उस पर संबंधित विभाग की ओर कार्यवाई की जाएगी। संबंधित विभाग को इस शिकायत के निस्तारण का काम दे दिया जाएगा। बतादें कि इस हेल्पलाइन पर पूरे हफ्ते और 24 घंटे सुनवाई होगी।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 1076 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकता है। शिकायत करने के 3-4 दिन के भीतर शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाएगा। शिकायतकर्ता से पूछा जाएगा कि उसकी शिकायत का निस्तारण हुआ या नहीं। यहीं नहीं, जिन अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई भी की जाएगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















