Hardoi News: बेटे को नंगा कर, हाथ-पैर बांधकर रेल की पटरी पर बिठाने वाला पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
Hardoi News: सोमवार को हरदोई में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ने अपने बेटे को निर्वस्त्र करके रेलवे ट्रैक पर बिठा दिया था. वो लगातार उसे धमकी भी दे रहा था.

Hardoi News: यूपी के हरदोई में बेटे को नंगा कर, उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रेक पर बिठाने वाले पिता को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ ने आरोपी शख्स के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पिता का नाम अनुराग गुप्ता है. बेटे के देर तक घर से गायब रहने पर गुस्साए पिता ने उसे नग्न करके रेल की पटरी पर बिठा दिया था और खुद भी वहीं बैठ गया था. बेटे को दी गई इस खौफनाक सजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल सोमवार को एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक बच्चे को निर्वस्त्र करके रेलवे ट्रैक पर बिठाया गया था. इसके हाथ और पैर दोनों प्लास्टिक की रस्सी से बांधे गए थे, ताकि ट्रेन आने पर वो मौका देखकर भाग न सके. इस लड़के के पास एक शख्स भी बैठा हुआ था, जो लगातार उसे धमकिया दे रहा था. इस दौरान ट्रैक से आने-जाने वाले लोगों ने वीडियो बना लिया. लोगों ने जब उससे पूछा तो पता चला कि ये शख्स लड़के का पिता है.
वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
इस घटना के वक्त लड़के की बहन भी वहीं खड़ी थी जो रो-रोकर लगातार पिता से ऐसा नहीं करने को कह रही थी, लेकिन पिता पर गुस्सा इस कदर सवार था कि उसे रहम नहीं आया. हालांकि इससे पहले की ट्रेन वहां पहुंच पाती, वहां से गुजर रहे लोगों ने उस बच्चे को पटरियों के बीच से हटा दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ भी हरकत में आई और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक आर बी सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से एक टीम गठित की जिसमें एसआई घम्मूराम व हेड कांस्टेबल मोहम्मद जमीर खान वीडियो की जांच में जुट गए. जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अनुराग गुप्ता है जो मोहल्ला गिपसन गंज शहर कोतवाली का रहने वाला है. आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आरपीएफ कार्यवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 2024 को लेकर मायावती ने बदली रणनीति, स्थानीय स्तर पर नए नेताओं को किया जाएगा तैयार, जानें-प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























