Hardoi: सावधान! बदमाशों की एक्टिविटी पर रहेगी पुलिस की नजर, निगरानी दस्ते को एसपी ने किया रवाना
हरदोई जिले में बनाये गए 25 निगरानी दस्ते को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाई. 24 घंटे तैनात रहने वाले निगरानी दस्ते से पल-पल का अपडेट लिया जाएगा. अपराधियों पर नजर रखेगा दस्ता.

Hardoi News: हरदोई में हिस्ट्रीशीटर और शातिर बदमाशों की खैर नहीं है. बदमाशों की हर हरकत पर पुलिस की नजर रहेगी. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 25 निगरानी दस्तों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सरकारी बाइक पर सवार निगरानी दस्ते को रायफल, हेलमेट, सीयूजी मोबाइल, वायरलेस सेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. निगरानी दस्ते की एक टीम हर थाने से चौबीसों घंटे बदमाशों पर नजर रखेगी. 24 घंटे तैनात रहने वाले निगरानी दस्ते से पल-पल का अपडेट लिया जाएगा. निगरानी दस्ते में एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को तैनात किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दिखाई निगरानी दस्तों को हरी झंडी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निगरानी दस्ते हिस्ट्रीशीटरों, जेल से छूटे अपराधियों, लुटेरों, दुराचारियों, बदमाशों के नाम लिखेंगे. नाम लिखने के लिए एक रजिस्टर भी तैयार किया गया है. रजिस्टर में सहयोगियों के नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज होंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 25 निगरानी दस्तों को शातिरों की हर एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए तैनात किया है. निकाय चुनाव में गड़बड़ी को रोकने में निगरानी दस्तों की भूमिका होगी. हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्री पर पैनी नजर रखी जाएगी.
लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बेहतर बनाने की कवायद
चौराहों पर मंडराते हुए लॉ एंड आर्डर को खिलवाड़ समझने वाले भी निगरानी दस्तों के रडार पर होंगे. गर्ल्स स्कूलों के आस-पड़ोस निगरानी दस्ते शोहदों से सुरक्षा दिलाने का काम करेंगे. निगरानी दस्ते हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के हर ठिकानों पर नजर रखेंगे. माना जा रहा है कि निगरानी दस्तों के गठन से लॉ एंड आर्डर की स्थिति को और बेहतर बनाया जाएगा. निगरानी दस्ते के शुभारंभ अवसर पर एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी और सीओ बघौली विकास जायसवाल मौजूद रहे.
Source: IOCL























