हापुड़: परतापुर गांव में रील बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, एक गंभीर
Hapur News: भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी आमिर और उसके दोस्त वसीम समेत एक अन्य युवक बाइक से पिलखुवा किसी काम से गए थे. वापस लौटते समय उन्होंने नई बाइक पर रील बनाने का प्रयास शुरू किया.

यूपी के हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर गांव में रील बनाने का शौक तीन बाहरी युवकों को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने तीनों युवकों को घेरकर जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने चार नामजद ग्रामीणों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घायल युवक को उपचार के लिए पिलखुवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहे.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी आमिर और उसके दोस्त वसीम समेत एक अन्य युवक बाइक से पिलखुवा किसी काम से गए थे. वापस लौटते समय परतापुर गांव में उन्होंने नई बाइक पर रील बनाने का प्रयास शुरू किया. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और शक होने पर घेर लिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने रील बनाने को लेकर आपत्ति जताई और मारपीट शुरू कर दी. घटना में दो युवक मौके से भाग निकले, लेकिन आमिर को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने शुरू कार्रवाई
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि तीन युवकों के साथ मारपीट की शिकायत पर चार ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. युवक गांव में नई बाइक से रील बना रहे थे, जिस पर ग्रामीणों से कहासुनी हुई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया. दो युवक भाग गए, जबकि एक घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.
घायल युवक का बयान
घायल युवक आमिर ने बताया कि हम लोग काम से पिलखुवा गए थे. वापस आते समय रील बनाने की कोशिश की, तभी ग्रामीणों ने हमें घेर लिया और बिना कुछ पूछे पीटना शुरू कर दिया. मेरी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















