Hapur News: स्कूल फीस में देरी हुई तो छठी के छात्र की बेरहमी से पिटाई, 3 शिक्षकों ने कमरे में बंद कर पीटा
Hapur News: परिजनों ने स्कूल के तीन शिक्षकों पर बच्चे को कमरे में बंद करके मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्कूल की फ़ीस देने में देरी होने पर बच्चे को बेरहमी से मारा गया.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्कूल की फीस में देरी होने पर एक छठी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. छात्र को पीटने का आरोप उसके स्कूल के 3 शिक्षकों पर लगा है. आरोप है शिक्षकों ने छात्र को कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा. जिससे उसको कई जगह गंभीर चोट आई है.
ये हैरान करने वाली घटना थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक निजी स्कूल की है. यहां 25 अगस्त को कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र को उसके टीचरों ने कमरे में बंद करके डंडों से बुरी तरह से पीटा. जिससे उसके हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद से ही छात्र सहमा हुआ है.
परिजनों ने शिक्षकों पर लगाया मारपीट का आरोप
परिजनों का कहना है कि स्कूल की शिक्षिका राशि, शिक्षक कपिल और विपिन ने मिलकर बच्चें की डंडे से पिटाई की. पीड़ित परिवार ने मासूम बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसपी से शिकायत की है.
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि उनके बच्चें को स्कूल में बुरी तरह से मारा गया था, पिछले महीने मैंने मेरी बेटी की फीस जमा की थी. मैंने उनसे कहा बेटे की फीस अगले महीने जमा कर दूंगा. लेकिन, उन्होंने न मुझे कोई फोन किया न बताया और बच्चों को हाथ पकड़-पकड़कर मारा.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने पहले स्कूल की गैलरी और उसके बाद एक कमरे में बंद करके उनके बेटे को बेरहमी से पिटाई की. स्कूल प्रबंधन से भी जब बात करने की कोशिश गई तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता की और कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. पीड़ित छात्र ने शिक्षकों को बताया था कि उसकी बहन की फ़ीस दे दी गई और पिता उसकी फ़ीस भी जल्द जमा कर देंगे.
एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस मामले पर एसपी विनीत भटनागर ने कहा कि ये घटना कुछ दिन पहले की है. विद्यालय में कक्षा 6 के बच्चे के साथ स्कूल के टीचर्स ने बच्चे के साथ में कथित रूप से मारपीट की थी. उसी के क्रम में थाना बाबूगढ़ में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. विवेचना करके सत्यता का पता लगाया जाएगा और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस मामले पर स्कूल के डायरेक्टर कपिल भारद्वाज ने बताया कि ऐसा कोई मामला हुआ ही नहीं केवल इसको मुद्दा बनाया जा रहा है, ये सब निराधार है. इसको केवल एक दो चांटे लगाए गए थे, शनिवार को भी इसके पिताजी को फोन करके बताया गया था कि बच्चे की गतिविधियां ठीक नहीं हैं. वो गाली-गलौज करता है, टीचर्स से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. फीस के लिए हम किसी की पिटाई नहीं करते हैं, ऐसे भी लोग हैं जिनके पास हमारे 30 हजार या 40 हजार अभी भी बकाया हैं. अगर हम फीस के लिए किसी की पिटाई करेंगे तो क्या हमारी फीस मिलेगी.
इनपुट- विपिन शर्मा
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, भारी नुकसान की आशंका, कई लोग लापता
Source: IOCL























