Gyanvapi Masjid Survey: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शिवलिंग मिलने के दावे को बताया झूठ, कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे...
उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग पाए जाने के दावे को खारिज कर कहा है कि यह झूठ है और प्रॉपेगैंड फैलाया जा रहा है.

Gyanvapi Masjid News: वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में शिवलिंग (Shivling) पाए जाने के दावे के बाद से ही शब्दों की जंग शुरू हो गई है जिसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता भी कूद पड़े हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब उनकी पार्टी के एक और नेता का इस मामले में बयान आया है. उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने से शिवलिंग निकलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका आरोप है कि सरकार की नीति देश के खिलाफ है.
'तैयार रहें देश के मुसलमान'
डॉ.बर्क ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सरकार की यह नीति देश के खिलाफ है, हम लोग यही के हैं, यहीं जिएंगे और यहीं मरेंगे.' सपा सांसद ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप लगाते हुए कहा कि इससे देश का ही नुकसान होगा. उन्होंने कहा, 'ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी नहीं है. मस्जिद बने हुए एक मुद्दत हो गई है और मुसलमान अपनी मस्जिद में शिवलिंग क्यों लगाएगा. आज इसमें शिवलिंग निकल आया जो कि झूठ है, इसे हम कतई सहन नहीं करेंगे. देश के मुसलमानों से कहना चाहते हैं कि वे तैयार रहें और अपने भविष्य के बारे में सोचें.'
UP Weather Forecast: यूपी में प्रचंड गर्मी में आने वाली है कमी, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
'मस्जिद बंद हुआ तो जानें कुर्बान होंगी'
मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बर्क से जब ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील किए जाने की अफवाह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो जानें कुर्बान हो जाएंगी. सपा सांसद ने कहा कि अगर वहां पर कब्न्जा होता है तो फिर मुस्लिम समुदाय बैठेगा और फिर आगे की योजना बनाएगा.
ये भी पढ़ें -
Auraiya News: सरकारी जमीन पर कब्जा कर बन रहा था मंदिर, चल गया यूपी सरकार का बुलडोजर
Source: IOCL





















