ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड में सभी आरोपी गिरफ्तार, जेठ और ससुर को पुलिस ने यूं दबोचा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या मामले में पुलिस ने मृतका निक्की के जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे सिरसा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में तीसरे और चौथे आरोपी क्रमशः जेठ रोहित भाटी और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी रोहित को 25 अगस्त 2025, सोमवार को सिरसा टोल के पास से गिरफ्तार किया. रोहित मृतका निक्की का जेठ और विपिन भाटी का बड़ा भाई हैं. इससे पहले पुलिस पति विपिन और सास दयावती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.
निक्की की मौत के बाद से ही आरोपी रोहित फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी. इस बीच मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे सिरसा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर सकती है.
निक्की हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
आरोपी रोहित निक्की की बड़ी बहन कंचन का पति है. इससे पहले पुलिस ने पति विपिन भाटी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था. उसके पैर में गोली लगी है. रविवार शाम को सास दयावती की भी अरेस्ट किया था. कोर्ट ने विपिन और दयावती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दहेज के लिए पत्नी निक्की को जिंदा जलाने वाले इस हत्याकांड को लेकर लोगों को में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. परिजनों का दावा है साल 2016 में निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों की तरफ दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.
परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में टॉप मॉडल स्कॉर्पियो कार और एक बुलेट दी थी लेकिन उसके बाद भी सुसराल वाले मर्सिडिज कार और 36 लाख रुपये कैश की मांग कर रहे थे.
दहेज के लिए जिंदा जलाने का आरोप
तमाम आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर इस घटना के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें विपिन और उसकी मां दयावती निक्की को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक और वीडियो में आग में लिपटी निक्की को सीढ़ियों पर भागते देखा जा सकता है. जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
निक्की के बेटे का भी एक बयान सामने आया है जिसमें वो बता रहा है कि कैसे विपिन ने निक्की पर पहले कुछ छिड़का और फिर उसे थप्पड़ मारा, इसके बाद लाइटर से निक्की को जिंदा जला दिया. इस पूरे मामले में निक्की का ससुर अब भी फ़रार चल रही है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























