Gorakhpur: सीएम योगी ने कलश स्थापना के साथ गोरखनाथ मंदिर में की शक्ति की अराधना, पूरे नवरात्र रखेंगे व्रत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना की और देवी दुर्गा की अराधना की. सीएम योगी पूरे नवरात्र के दौरान व्रत पर रहेंगे.

UP News: गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना (Kalash Sthapna) की और नवरात्र (Navratra) के पहले दिन मां शैलपुत्री (Maa Shailputri) की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. कलश स्थापना का अनुष्ठान दो घंटे तक चला. कलश स्थापना के पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में परंपरागत भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शाम करीब साढ़े 5 बजे मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ को गोरक्षपीठाधीश्वर ने परंपरागत रूप से अपने हाथों से शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ का त्रिशूल देकर रवाना किया.
गोरखनाथ मंदिर में शुरू हुआ श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ
योगी कमलनाथ के नेतृत्व में साधु-संतों की शोभायात्रा मां दुर्गा के जयघोष के बीच पौराणिक मान्यता वाले भीम सरोवर पर पहुंची. जहां कलश भरने और सरोवर की परिक्रमा के बाद शोभायात्रा वापस शक्तिपीठ पहुंची. सीएम योगी ने शक्तिपीठ के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरुण देवता का आह्नवान कर कलश स्थापित कr. गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले मां दुर्गा, भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ के शस्त्र त्रिशूल को प्रतिष्ठित करके गौरी-गणेश की आराधना की. इसके साथ ही दुर्गा मंदिर (शक्तिपीठ) के गर्भगृह में श्रीमद् देवीभागवत का पारायण पाठ और श्रीदुर्गासप्तशती के पाठ का भी शुभारंभ हो गया.
Ambedkar Nagar: 'अमीरों का कर्ज माफ तो गरीबों का इलाज फ्री क्यों नहीं', ओपी राजभर का सरकार से सवाल
नौ दिन व्रत करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्र पर्व के दौरान नौ दिन व्रत पर रहेंगे. व्रत का यह सिलसिला उनके गोरक्षपीठ में आगमन के साथ से ही ढाई दशक से अधिक समय से जारी है. सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ पूरे नवरात्र गोरखनाथ मठ के पहले तल पर ही रहकर उपासना करते थे. सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद वह गोरखपुर में नहीं रह पाते लेकिन बाकी पूजा-आराधना का क्रम जारी है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL























