गोंडा: कल बांटा जाएगा साढ़े 4 हजार लीटर गंगाजल, संगम से लेकर पहुंचे टैंकर
गोंडा में मंगलवार सुबह 5 मार्च को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में वितरित किया जाएगा. लोग पहले आएंगे, वह पहले पाएंगे और अपने बर्तन में लेकर आएंगे. प्रत्येक व्यक्ति को लगभग 1 लीटर गंगा जल दिया जाएगा.

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान कई करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था के डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है. अब शासन के निर्देश के क्रम में गंगाजल जिलों में वितरित किया जाएगा जो लोग किन्हीं कामों से महाकुंभ प्रयागराज नहीं जा पाए हैं. उनको गंगाजल दिया जाएगा, वह लोग अपने घर में अमृत जल से स्नान करेंगे और उनके घर तक गंगाजल पहुंचेगी.
गोंडा में एक टैंकर लगभग साढ़े 4 हजार लीटर गंगाजल पहुंच चुका है, जो मंगलवार सुबह 5 मार्च को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में वितरित किया जाएगा. लोग पहले आएंगे, वह पहले पाएंगे और अपने बर्तन में लेकर आएंगे. प्रत्येक व्यक्ति को लगभग 1 लीटर गंगा जल दिया जाएगा. पूरे मामले में रामसुमेंर मिश्रा ने बताया कि जनपद प्रयागराज से अमृत गंगाजल जनमानस में वितरण करने के लिए लगभग साढ़े चार हजार लीटर गंगाजल आज प्राप्त हो चुका है.
उन्होंने कहा कि कल सुबह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड गोंडा में गंगाजल को सुव्यवस्थित ढंग से वितरण किया जाएगा जो लोग आगे जाएंगे, उनको क्रमशः गंगाजल दिया जाएगा. लोग अपने पास से बर्तन लेकर आएंगे उसी में गंगाजल दिया जाएगा. गंगाजल वितरण करने का उद्देश्य है कि जो लोग पवित्र गंगा स्नान नहीं कर पाए हैं, किसी कारण से प्रयागराज नहीं जा पाए हैं उनके घरों तक अमृत गंगाजल पहुंच जाए.
यूपी फिर बना देश में नंवर वन राज्य, 7 साल में हुई 8 गुना बढ़ोतरी, देखें आंकड़े
गंगाजल लेकर पहुंचा टैंकर
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अपने घर में आस्था के डुबकी लगा सके, कम से कम एक लोगों को एक लीटर गंगाजल दिया जाएगा. लगभग साढ़े 4 हजार लोगों को गंगाजल मिल जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक इंस्पेक्टर और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी. कतर वध गाड़ी खड़ी करके गंगाजल का वितरण किया जाएगा. गोंडा में आज भर में एक टैंकर गंगाजल गोंडा चुका है.
ड्राइवर रमेश यादव ने बताया कि हम लोगों की ड्यूटी प्रयागराज में लगी हुई थी. शासन के निर्देश में जब हम लोग वहां से चले तो एक टैंकर गंगाजल भरा लेकर आए हैं. लगभग 45 मिनट गंगाजल भरने में लगा है. हमारे उच्च अधिकारियों के माध्यम से मंगलवार को गंगाजल का वितरण किया जाएगा.
(गोंडा से कृष्ण कुमार की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















