बरेली में बदमाशों के हौसले बुलंद, तमंचे की नोक पर टीचर की पत्नी से लूटी चेन
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर में तमंचे की नोक पर टीचर की पत्नी से बदमाशों ने चेन लूट ली. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बरेली, अनूप कुमार मिश्रा: उत्तर प्रदेश के बरेली में दिनदहाड़े बाइक सवार 3 बदमाशो ने तमंचे की नोक पर टीचर की पत्नी के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे डाला. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
महिला से चेन लूट की वारदात इज्जतनगर के तृप्ति विहार कॉलोनी में हुई. 4 दिन पहले बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और घर के बाहर खड़ी टीचर की पत्नी से चेन लूट ली. विरोध करने पर महिला को धक्का देकर बदमाश फरार है. इज्जतनगर में तृप्ति विहार कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र मिश्रा शाहजहांपुर में भावल खेड़ा के जूनियर हाईस्कूल में टीचर हैं. उनकी पत्नी उषा मिश्रा ग्रहणी है.
रविवार सुबह उषा कॉलोनी में टहलती हुई घर से बाहर की तरफ निकलीं. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे. दो बदमाश बाइक से उतर गए. एक बदमाश बाइक को धीमी स्पीड में चलाता रहा. दोनों बदमाश उषा मिश्रा के पास पहुंचे और उन्हें चाकू और तमंचा दिखाया. बदमाशोम ने चेन कंगन उतारने को कहा, जिस पर उषा ने विरोध किया. इस दौरान चाकू से हमला करते हुए दोनों बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वो गिर गईं.
एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उनकी चेन तोड़ ली और फरार हो गए. महिला ने मामले की सूचना अपने पति को दी, इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई. इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी में पूरी वारदात तो कैद हो गई लेकिन 4 दिन बाद भी लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि पुलिस को निर्देश दिए गए है की बदमाशों कि गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाए.
यह भी पढ़ें:
यूपी में जारी है ऑपरेशन मुख्तार अंसारी, 70 करोड़ की संपत्ति हुई ध्वस्त, करोड़ों की कमाई पर लगा ताला
कब्र में दफनाने की हो रही थी तैयारी...अचानक जिंदा हो उठी युवती, पढ़ें फिर आगे क्या हुआ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























